Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. लोकसभा में ‘बंकिम दा’ कहे जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- पीएम मोदी देश से मांगे माफी, जानिए पूरा मामला

लोकसभा में ‘बंकिम दा’ कहे जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- पीएम मोदी देश से मांगे माफी, जानिए पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में ममता बनर्जी मंगलवार को एक रैली कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने सदन में वंदे मातरम् को लेकर हो रही गर्मागरम बहस का जिक्र किया और पीएम मोदी से माफी मांगने की बात कही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 09, 2025 02:40 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 02:45 pm IST
पीएम मोदी और ममता बनर्जी- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी और ममता बनर्जी

वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने को लेकर संसद में खास चर्चा की जा रही है। सोमवार को लोकसभा में चर्ची की गई थी, तो आज राज्यसभा में इसको लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को पीएम मोदी पर उपन्यासकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को ‘बंकिम दा’ कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। 

न्यूनतम सम्मान भी नहीं दिया

ममता बनर्जी ने कूचबिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ था, तब प्रधानमंत्री का जन्म भी नहीं हुआ था लेकिन फिर भी उन्होंने बंगाल के सबसे महान सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक मानी जाने वाली हस्ती को इस तरह संबोधित किया। ममता बनर्जी ने कहा, 'आपने (मोदी) उन्हें (बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय) वह न्यूनतम सम्मान भी नहीं दिया, जिसके वह हकदार हैं। आपको इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।' 

‘दा’ शब्द बोले जाने पर टीएमसी ने जताई आपत्ति

लोकसभा में चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लेखक का उल्लेख किया जाना विवाद का विषय बन गया। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने ‘दा’ शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री से इसके स्थान पर ‘बंकिम बाबू’ कहने का आग्रह किया। 

पीएम मोदी ने तुरंत कहा- बंकिम बाबू कहूंगा

पीएम मोदी ने तुरंत इस भावना को स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं बंकिम ‘बाबू’ कहूंगा। धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि क्या वह अब रॉय को भी ‘दादा’ कह सकते हैं।' 

बंगाल की संस्कृति और विरासत को नष्ट कर देगी बीजेपी- ममता

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि अगर यह पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो बंगाल की संस्कृति, भाषा और विरासत को नष्ट कर देगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी होने पर अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के तुरंत बाद राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी ताकि कोई भी इसे अदालत में चुनौती न दे सके। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement