Saturday, June 15, 2024
Advertisement

ये है भारत की ताकत 'जॉर्डन के हेलीकॉप्टर से गए फिलिस्तीन, सुरक्षा दे रही थी इजराइली एयरफोर्स' PM मोदी ने बताया ताकतवर किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी बताया कि जब वो फिलिस्तीन की यात्रा पर गए थे तब इजराइल की एयरफोर्स ने उन्हें सुरक्षा दी थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: May 24, 2024 6:20 IST
PM Narendra Modi - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM Narendra Modi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गुरुवार (23 मार्च 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीविजन के सबसे बड़े शो में शामिल हुए और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। चुनाव, पाकिस्तान, धारा 370 से लेकर विभिन्न मुद्दों पर रजत शर्मा ने उनसे सवाल पूछे। पीएम मोदी ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और कई किस्से भी शेयर किए। इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी फिलिस्तीन यात्रा के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि भारत कैसे इजराइल और फलस्तीन दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। 

इजराइल-फिलिस्तीन और जॉर्डन ने साथ किया काम 

अपनी फिलिस्तीन यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उनकी सुरक्षा के लिए इजराइल-फिलिस्तीन और जॉर्डन ने एक साथ मिलकर काम किया था। पीएम ने बताया कि हमारे यहां सेक्युलरिज्म है कि अगर इजराइल जाओ तो फिलिस्तीन भी जाओ और सेक्युलरिज्म करके वापस आ जाओ। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सेक्युलरिज्म का मतलब है कि अगर आप सुबह हनुमान जी के मंदिर जाते हैं तो शाम को आपको इफ्तार पार्टी करनी पड़ेगी। पीएम मोदी ने बताया कि उनका साफ कहना था कि अगर वो इजराइल जाएंगे तो सिर्फ इजराइल ही जाएंगे। अगर फिलिस्तीन जाएंगो तो वो सिर्फ फिलिस्तीन की ही विजिट होगी। पीएम ने बताया कि वो फिलिस्तीन गए। जॉर्डन के किंग ने जो मोहम्मद साहब पैगंबर मोहम्मद के सीधे वारिस हैं, उन्होंने यात्रा का पूरा इंतजाम किया।  

सुरक्षा दे रही थी इजराइल की एयरफोर्स

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि जब वो फिलिस्तीन गए तो इससे इजराइल को कोई परेशानी नहीं हुई और उनका वहां वैसा ही स्वागत हुआ जैसा इजराइल में हुआ था। पीएम ने बताया कि फिलिस्तीन जाते समय हेलीकॉप्टर जॉर्डन का था और मुझे इजराइल की फ्लीट (एयरफोर्स) सुरक्षा दे रही थी। 

पीएम मोदी ने बताई पाकिस्तान की ताकत

पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर भी पीएम मोदी ने खुलकर बात की। रजत शर्मा के पाकिस्तान से जुड़ा सवाल किया 'पाकिस्तान से जरा डरकर रहो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है', इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा. 'ऐसा है कि वो ताकत तो मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा था...हाय अल्लाह तौबा..हाय अल्लाह तौबा...ये बिना वीजा कैसे आ गए...मैं बोला ये मेरा ही देश था यार किसी जमाने में..।' 

लगे मोदी-मोदी के नारे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए जब इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने सवाल पूछना शुरू किया तो दर्शक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। दर्शकों का शोर देखकर पीएम मोदी भी गदगद नजर आए। प्रधानमंत्री ने दर्शकों से कहा कि आप लोग अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। चार जून को नतीजों के दिन इसकी जरूरत पड़ेगी। पीएम मोदी ने दर्शकों का प्यार देखकर लोगों का धन्यवाद भी दिया। 

यह भी पढ़ें:

PM Modi Interview LIVE: मोदी बिना VISA पाकिस्तान कैसे गये, वहां के एटम बम में क्या है? साल के सबसे बड़े इंटरव्यू में प्रधानमंत्री का खुलासा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement