Friday, April 26, 2024
Advertisement

Pradhanmantri Sangrahalaya: पीएम मोदी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, देखिए शानदार तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल (गुरुवार) को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा। 

Devendra Parashar Reported by: Devendra Parashar @DParashar17
Published on: April 13, 2022 13:40 IST
PM to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya on 14th April- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya on 14th April

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे
  • यह संग्रहालय आजादी के बाद देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि है- PMO
  • 271 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संग्रहालय को 2018 में मंजूरी दी गई थी

Pradhanmantri Sangrahalaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 अप्रैल, 2022) को आंबेडकर जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में सुबह करीब 11 बजे देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय (Pradhanmantri Sangrahalaya) का उद्घाटन किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की गैलरी को उनके कार्यकाल के अनुसार उचित स्थान आवंटित किया गया है।

PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

Image Source : INDIA TV
PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

कई संस्थाओं से ली गई है जानकारी

271 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संग्रहालय को 2018 में मंजूरी दी गई थी। तीन मूर्ति भवन में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय से सटे 10,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बने संग्रहालय में पूर्व पीएम से संबंधित दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, इंटरव्यू और मूल लेखन जैसे प्रदर्शन होंगे। इस संग्राहलय में पूर्व प्रधानमंत्रियों की जानकारी और सूचनाओं के लिए सरकारी संस्थाओं दूरदर्शन, फिल्म डिविजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस, प्रिंट मीडिया, विदेशी न्यूज एजेंसियां, विदेश मंत्रालय के संग्रहालयों से भी मदद ली गई है।

PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

Image Source : ANI
PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है- पीएमओ

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।’’ पीएमओ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है और यह देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी बयां करता है। 

PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

Image Source : ANI
PM Narendra Modi to inaugurate Pradhanmantri Sangrahalaya Photo on 14th April

जानिए क्या है संग्रहालय बनाने का उद्देश्य?

बयान में कहा गया कि यह संग्रहालय आजादी के बाद देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि है, चाहे उनका कार्यकाल जो भी रहा हो और चाहे उनकी जो भी विचारधारा रही हो। पीएमओ ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नेतृत्व, दूरदृष्टि और हमारे सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील बनाना और प्रेरित करना है।’’ 

Pradhan Mantri Sangrahalaya

Image Source : INDIA TV
Pradhan Mantri Sangrahalaya

इसके डिजायन में टिकाऊ और ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं का ध्यान रखा गया है

इस संग्रहालय में पुराने और नए का निर्बाध मिश्रण है। पूर्ववर्ती तीन मूर्ति भवन को ब्लॉक वन और नवनिर्मित इमारत को ब्लॉक टू के रूप में विकसित किया गया है। दोनों ब्लॉकों का कुल क्षेत्र 15,600 वर्ग मीटर है। पीएमओ ने कहा कि संग्रहालय का निर्माण उभरते भारत और इसके नेताओं द्वारा उसे दिए गए आकार की कहानी से प्रेरित है। इसके डिजायन में टिकाऊ और ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं का ध्यान रखा गया है। परियोजना के दौरान एक भी पेड़ नहीं गिरा और ना ही कोई प्रतिरोपित किया गया।

Pradhan Mantri Sangrahalaya

Image Source : INDIA TV
Pradhan Mantri Sangrahalaya

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement