Friday, April 19, 2024
Advertisement

राहुल गांधी को पूरी सुरक्षा दी जा रही है, पैरा मिलिट्री फोर्स की 15 कंपनी तैनात : अपर मुख्य सचिव

यात्रा की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात हैं। सुरक्षा में कोई कमी नहीं थी। सिर्फ पहचाने गए लोगों को यात्रा में जाने की इजाजत थी। आयोजकों को भीड़ के बारे में पता नहीं था।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Updated on: January 27, 2023 22:29 IST
आरके गोयल, अपर मुख्य...- India TV Hindi
Image Source : एएनआई आरके गोयल, अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग)

श्रीनगर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। यात्रा की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात हैं। सुरक्षा में कोई कमी नहीं थी। सिर्फ पहचाने गए लोगों को यात्रा में जाने की इजाजत थी। आयोजकों को भीड़ के बारे में पता नहीं था।

जम्मू-कश्मीर के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) आरके गोयल ने कहा- भीड़ अनुमान से ज्यादा थी जिसके कारण उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों पर दबाव पड़ा और यह धारणा बनी कि सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात की गई थीं। भारत जोड़ो यात्रा आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों द्वार तैयार की गई व्यवस्था के विपरीत, बनिहाल की ओर से भीड़ का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर की ओर आ गया जबकि उन्हें  जो बनिहाल लौट जाना चाहिए था।

बता दें कि राहुल गांधी ने आज अपनी भारत जोड़ो यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए। राहुल के इन आरोपों के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार के मुख्य सचिव की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी दी गई।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।’’ उनका कहना था, ‘‘मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं। इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी। दूसरे लोगों ने पदयात्रा की।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के आरोपों का J&K पुलिस ने किया खंडन, बताया यात्रा के दौरान कितनी थी सुरक्षा

कश्मीर में राहुल की यात्रा रुकने पर अब राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या लगाया आरोप?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement