Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम समेत पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म, शिलॉन्ग कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम समेत पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म, शिलॉन्ग कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। अब सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों से पूछताछ कर पूरी घटनाक्रम से जुड़े अहम साक्ष्य पुलिस इकट्ठे कर रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 19, 2025 6:50 IST, Updated : Jun 19, 2025 6:50 IST
Raja Raghuvanshi sonam
Image Source : INDIA TV/PTI राजा रघुवंशी और सोनम की शादी की तस्वीर (बाएं), सोनम (बाएं)

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। सोनम समेत पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने आठ दिन की रिमांड में भेजा था। अब रिमांड पूरी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस दोबारा सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। हालांकि, पूरी संभावना है कि पुलिस आगे की जांच के लिए पांचों आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। ऐसे में कोर्ट सभी आरोपियां की रिमांड बढ़ा सकती है।

राजा रघुवंशी शादी के दो सप्ताह बाद पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर घूमने के लिए शिलॉन्ग गए थे। हालांकि, 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो दो जून को राजा का शव मिला। इसके बाद सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली।

मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

23 मई को राजा की हत्या हुई थी। हालांकि, पुलिस इस समय राजा और सोनम तो लापता मानकर तलाश कर रही थी। दो जून को राजा का शव मिलने के बाद सोनम की तलाश तेज की गई। बाद में सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सोनम के साथ हत्या में शामिल दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद राज कुशवाहा को इंदौर से पकड़ा गया। वहीं, पांचवां आरोपी सागर से गिरफ्तार हुआ। सोनम और उसके प्रेमी राज ने तीन लोगों को हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा किया। अब सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस सीन रीक्रिएट कर पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रही है। वहीं, राजा की हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं को भी जांच रही है।

राजा की हत्या के तीन प्रयास

राजा की हत्या के लिए किराए पर मेघालय पहुंचे लोगों ने तीन बार कोशिश की। इसके बाद उन्हें राजा को मारने में सफलता मिली। इससे पहले भी आरोपियों ने राजा को मारने की कोशिश गुवाहाटी, नोंग्रियाट और वेइसाडोंग फॉल्स के पास की थी। राजा की हत्या के लिए दो डाव (बड़े चाकू) का इस्तेमाल किया गया था। इनमें से एक डाव पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन दूसरा डाव उसी खाई में फेंका गया था, जिसमें राजा का शव मिला था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement