Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलांग से इंदौर पहुंची थी सोनम

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलांग से इंदौर पहुंची थी सोनम

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम हत्या के बाद 25 मई को शिलांग से इंदौर आई थी, फिर राज कुशवाहा से मिली थी फिर गाजीपुर पहुंची थी। जानें...

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Kajal Kumari Published : Jun 10, 2025 14:22 IST, Updated : Jun 11, 2025 17:34 IST
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा
Image Source : FILE PHOTO राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा

हत्या के बाद सोनम क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर तीनों आरोपियों के साथ बातचीत करते हुए CCTV में कैद हुई। फिर 25 को शिलांग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुची, इंदौर में राज से सोनम की मुलाकात हुई। सोनम इंदौर में किराए के घर मे रूकी थी फिर एक ड्राइवर ने यूपी ड्रॉप किया था, वाराणसी होते हुए ग़ाज़ीपुर पहुची थी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से मर्डर में इस्तेमाल हथियार लिया था। हनीमून के दौरान सोनम कोई फ़ोटो अपलोड नही की, जिससे पुलिस को शक हुआ और सोनम के हत्या में शामिल होने की लीड मिली थी।

सोनम ने किया था पोस्ट-सात जन्मों का साथ है

सोनम ने पति की हत्या के तुरंत बाद अपनी आंखों के सामने उसे खाई में फेंक दिए जाने के बाद, राजा रघुवंशी के फोन से उसके सोशल मीडिया एकाउंट से  2 बजकर 15 मिनट में एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, "सात जन्मों का साथ है"। ये पोस्ट उसने यह दिखाने के लिए किया था ताकि परिवार के लोग समझें कि राजा रघुवंशी अभी जिंदा है। राजा के एकाउंट से मर्डर के बाद। सूत्रों के अनुसार, राजा की हत्या 23 मई को हुई थी, उसी दिन दंपति के लापता होने की सूचना मिली थी। सूत्रों ने बताया कि यह पोस्ट दोपहर 2:15 बजे की गई थी।

विशाल ने राजा पर किया था पहला वार

तीन और चार जून को पुलिस को सोनम के हत्या में शामिल होने के बारे में पता चला था। मौके से जो जैकेट मिली थी वो हत्यारे आकाश की थी, वहीं पास में रेन कोट दो सोनम का था और मोबाइल स्क्रीन मिला था जो राजा का था। सोनम ने ही अपना रेन कोट आकाश को दिया था, जिसमें खून के धब्बे थे, आकाश ने उसे मौके पर फेंक दिया था। आनंद की गिरफ्तारी के समय उसने वारदात वाले ही कपड़े पहने थे। जानकारी के मुताबिक राजा पर पहला वार विशाल ने किया था। 

रेनकोट ने खोल दिया हत्या का राज

राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय में थे। दोनों ने 11 मई को शादी की और जल्द ही 20 मई को अपने हनीमून के लिए निकल गए। तीन दिन बाद, 23 मई को, एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद, दोनों लापता हो गए। उनका किराए का वाहन पास के एक गांव में लावारिस पाया गया। कई दिनों की तलाश के बाद, 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम 'लापता' रही। पुलिस को हत्या का हथियार, एक चाकू भी मिला, जिसका इस्तेमाल राजा की हत्या में किया गया था। दो दिन बाद, पुलिस को एक दागदार रेनकोट मिला, जो काफी बड़ा था, लेकिन इससे 'लापता' पत्नी को खोजने की उम्मीदें बढ़ गईं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement