Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Bihar Results: नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM, JDU+ 178, BJP+ 58

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की महाभारत का आज सबसे अहम दिन है। राज्य के जिला मुख्यालयों में बनाए गए 39 मतगणना केंद्रों पर सभी 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

India TV News Desk
Updated on: November 08, 2015 16:10 IST
नीतीश कुमार फिर...- India TV Hindi
नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM, JDU+ 178, BJP+ 58

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की महाभारत का आज सबसे अहम दिन है। राज्य के जिला मुख्यालयों में बनाए गए 39 मतगणना केंद्रों पर सभी 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में BJP+ 58 सीटों और महागठबंधन 178 सीटों पर आगे चल रहा है।

सभी मतगणना केंद्रों के समीप मीडिया सेंटर बनाए गए हैं, जिससे प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद परिणाम की जानकारी मीडिया को मिल सके।

अमित शाह ने अपने घर पर BJP के आला नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक मे जे.पी. नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद।

महागठबंधन के समर्थक मना रहे जीत का जश्न।

महुआ से तेज प्रताप यादव 10308 से आगे।

लालू यादव के दोनों बेटे चौथे चरण की काउंटिग के बाद आगे।

नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री।

शुरुआती रुझान में महागठबंधन को 125 सीटें मिलीं।

बिहार में कई जगहों पर जश्न का माहौल।

रुझानों में महागठबंधन को बहुमत मिला।

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल की बैठक बुलाई। कल 12 बजे होगी बैठक।

लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं।

अब तक JDU+ के 69 उम्मीदवार आगे।

बेगूसराय से कांग्रेस की अमिता भूषण आगे।

काउंटिंग के पहले घंटे में BJP आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

पूर्णिया-बायसी सीट से AIMIM के उम्मीदवार आगे।

इमामगंज और मखदुमपुर से जीतनराम मांझी आगे।

गोपालगंज में RJD प्रत्याशी रेयाजुल हक 2560 वोट से आगे।

पटना साहिब से BJP के नंद किशोर यादव आगे।

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रताप यादव राधोपुर से आगे।

अब तक JDU+ के 23 उम्मीदवार आगे।

गोपालगंज से BJP के सुभाष सिंह आगे।

अब तक BJP+ के 18 उम्मीदवार आगे।

तारापुर से शकुनि चौधरी आगे।

मखदुमपुर से जीतनराम मांझी आगे।

सोनपुर से आरजेडी उम्‍मीदवार आगे।

दूसरे रुझान: NDA 3 जबकि महागठबंधन 1 पर आगे।

पहला रुझान: एक पर एनडीए तो दूसरे पर महागठबंधन

नतीजों की गिनती से ठीक पहले नीतीश ने कहा, ''अब क्या नर्वस होना।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement