मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ कुछ देर पहले राजभवन पहुंचे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंप दिया। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस और बढ़ गई है। वहीं प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना लगभग तय है। इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग सकता है लेकिन प्रदेश में फिलहाल दोबारा चुनाव की संभावना नहीं है।
वहीं राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद देंवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पांच साल तक साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया। राज्यपाल ने मेरे इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए हुए चुनाव में 105 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल शिवसेना को 56 सीटें मिली। एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं।