Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘अनुच्छेद 35 ए’ के पक्ष में एकजुट हैं जम्मू कश्मीर के लोग: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को ‘‘अनुच्छेद 35-ए’’ का समर्थन करते हुए इसे ‘किसी क्षेत्र का’ या ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ मुद्दा नहीं बनाने की अपील की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 02, 2019 20:41 IST
Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi
Ghulam Nabi Azad

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को ‘‘अनुच्छेद 35-ए’’ का समर्थन करते हुए इसे ‘किसी क्षेत्र का’ या ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ मुद्दा नहीं बनाने की अपील की। आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू, लद्दाख और कश्मीर के लोग (यह) संवैधानिक प्रवधान जारी रखने के पक्ष में एकजुट हैं ...इसे किसी क्षेत्र का या हिंदू बनाम मुस्लिम मुद्दा नहीं बनाइए। ये तीनों क्षेत्र एक ही हैं।’’

अनुच्छेद 35 ए को रद्द करने की कोशिशों पर जताई जा रही चिंता के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग इस बात से अवगत हैं कि कश्मीर में जो स्थिति है उसमें बाहर से कोई भी व्यक्ति आकर घाटी में बसने नहीं जा रहा।’’ यह प्रावधान 1954 में एक राष्ट्रीय आदेश क जरिए संविधान में शामिल किया गया था। यह राज्य के बाहर के लोगों को कोई अचल संपत्ति खरीदने से प्रतिबंधित करता है। इस अनुच्छेद की संवैघानिक मान्यता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में जल्द ही सुनवाई होने का कार्यक्रम है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस अनुच्छेद को रद्द करने से जम्मू और लद्दाख के लोगों को ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि लोग इन दो शांतिपूर्ण क्षेत्रों में जमीन खरीदने को तैयार हैं। जमात ए इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले पर आजाद ने कहा कि यदि कोई संगठन नफरत फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, भले ही वह किसी भी धर्म से संबद्ध हो। 

आजाद ने यहां एक कार्यक्रम से इतर बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव के समय को लेकर चुनाव आयोग के फैसले का पालन करेगी। जो कुछ भी फैसला होगा उसका सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की हालिया टिप्पणियों, खासतौर पर पाकिस्तान पर उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘वह (सिद्धू) एक खिलाड़ी हैं और कभी - कभी वह गेंद को छह रनों के लिए सीमा रेखा के पार पहुंचा देते हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement