जयपुर: उत्तर पूर्व राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिल रहे अनुकूल परिणामों से उत्साहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 180 को पूरा करेंगे।
विधायक परनामी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न के बीच संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मजबूत संगठन के बूते पर देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकारे हैं तथा आने वाले समय में यह संख्या और बढे़गी।
उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 180 सीटें जीतने का मिशन और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटे जीतने का मिशन कार्यकर्ता पूरा करेंगे।
परनामी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जातियों को आपस में बांटने का काम किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी मिटाने और सभी जातियों को जोड़ने का काम किया है। विधानसभा चुनाव के आ रहे रूझानों के बाद पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखे फोड़ कर और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे का जीत की बधाई दे रहे हैं।