Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कुछ तो गड़बड़ है... धनखड़ का स्वास्थ्य जानने के लिए BJP का कोई नेता क्यों नहीं गया' अखिलेश यादव ने किया सवाल

'कुछ तो गड़बड़ है... धनखड़ का स्वास्थ्य जानने के लिए BJP का कोई नेता क्यों नहीं गया' अखिलेश यादव ने किया सवाल

मानसून सत्र के बीच में जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देना विपक्ष के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है। कई बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर सवाल किया है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर सवाल किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 22, 2025 11:46 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 12:01 am IST
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव

जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्ष के नेता लगातार सवाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ का हालचाल जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कोई नेता क्यों नहीं गया?

कुछ तो गड़बड़ है- अखिलेश

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकप्रिय उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनसे मिलने नहीं गया।’ 

भाजपा नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ तक नहीं रहे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शीर्ष पद पर बैठे एक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा देना पड़ा और भाजपा नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ तक नहीं कर रहे हैं। दाल में कुछ काला है।’ इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सवाल किया कि धनखड़ को विदाई क्यों नहीं दी गई। 

संजय यादव ने भी उठाया सवाल

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने भी धनखड़ के इस्तीफे के कारणों पर सवाल उठाया। यादव ने कहा, ‘यह पहला मौका है, जब किसी उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया हो। शाम चार या साढ़े चार बजे तक, वह पूरी तरह से कार्यरत थे और अपने संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।’

धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देकर दिया इस्तीफा

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई 2025) को भारत के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हुआ। धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र देकर उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement