Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, अब क्या होगी कार्रवाई? जानें सबकुछ

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, अब क्या होगी कार्रवाई? जानें सबकुछ

गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई। एक बीजेपी सांसद को चोटें आई हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धक्का मारा है, जिससे बीजेपी सांसद घायल हो गए।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 20, 2024 07:00 am IST, Updated : Dec 20, 2024 07:04 am IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज भी हंगामे के आसार हैं। इस बीच, गुरवार को हुई धक्का-मुक्की और बीजेपी के दो सांसदों के चोटिल होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज FIR में राहुल गांधी पर धमकाने के साथ साथ सामुहिक अपराध की धारा लगाई गई हैं। 

क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से कर सकती है पूछताछ

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने ये जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही लोकसभा स्पीकर को राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR की सूचना भी दे दी गई है। क्राइम ब्रांच अब लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के लिए बात करेगी। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। क्राइम ब्रांच इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है। 

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

बीजेपी की शिकायत के बावजूद हत्या के प्रयास के आरोप वाली धारा में राहुल गांधी पर केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 115 यानी स्वेच्छा से चोट पहुंचाना , धारा 117 यानी स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 125 यानी दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का काम, धारा 131 यानी आपराधिक बल का प्रयोग, धारा 351 यानी आपराधिक धमकी और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल गांधी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

कांग्रेस ने भी पुलिस में की शिकायत

संसद में धक्का मुक्की मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी सांसदों पर जानबूझकर रास्ता रोकने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने शिकायत की है कि मल्लिकार्जुन खरगे को जानबूझकर धक्का देकर गिराया गया है। इसकी वजह से उनके दोनों घुटनों में चोट आई है। खरगे के साथ हुई बदसलूकी को लेकर एससी/एसटी एक्ट भी लगना चाहिए। 

आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ किए गए एफआईआर और अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी भी आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन करेगी। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement