Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स, ऊपर हाथ हिलाते दिखे पूर्व CM; सामने आया VIDEO

जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स, ऊपर हाथ हिलाते दिखे पूर्व CM; सामने आया VIDEO

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की कार ने एक रैली के दौरान एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूर्व सीएम की कार के नीचे व्यक्ति को देखा जा सकता है। वहीं कार में सवार जगन मोहन रेड्डी भी इस वीडियो में जनता अभिवादन करते देखा जा रहे हैं।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Amar Deep Published : Jun 23, 2025 0:00 IST, Updated : Jun 23, 2025 0:00 IST
पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स।
Image Source : INDIA TV पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स।

गुंटूर: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की रैली में एक कार ने 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया। व्यक्ति की मौत के चार दिन बाद एक विचलित करने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति एक कार के नीचे कुचला गया, जिसमें खुद पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सवार थे। बता दें कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी बुधवार, 18 जून को पलनाडु जिले के ताडेपल्ली से रेन्टापल्ला तक एक रैली निकाल रहे थे, जिसका उद्देश्य वाईएसआरसीपी के एक पदाधिकारी के परिवार को सांत्वना देना था, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि उसने कथित पुलिस उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे दी।

पुलिस ने पहले किया सफेद कार होने का दावा

वहीं जब काफिला एतुकुरू के निकट राजमार्ग पर पहुंचा तो एक कार ने वेंगलयापलेम गांव के प्लम्बर चीली सिंगय्या को कुचल दिया, जो रैली में भाग लेने गए थे। शुरुआत में पुलिस ने दावा किया था कि एपी 26 सीई 0001 नंबर वाली एक सफेद टाटा सफारी, जो आधिकारिक वाईएसआरसीपी काफिले का हिस्सा नहीं थी, बल्कि एक निजी वाहन थी, ने सिंगय्या को कुचल दिया था। हालांकि, वीडियो में सिंगय्या को एक काली कार के अगले पहिये के नीचे कुचलते हुए दिखाया गया है। इस कार की सीट पर बैठे जगन को कार के दरवाजे से बाहर खड़े होकर अपने समर्थकों का अभिवादन करते देखा गया, जो उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े थे। वहीं सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।

सामने आया हादसे का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी के बीच सिंगय्या कार के सामने गिर गए। इसके बाद कार का आगे का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया और उनकी गर्दन कुचल गई। इसके बाद कार कुछ पलों के लिए रुक गई और जगन को बेकाबू भीड़ से निपटने की कोशिश करते हुए देखा गया। कुछ पल बाद कार फिर से चलने लगी। वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय सिंगय्या के साथ क्या हुआ था। इस दौरान कुछ समर्थक कार के बोनट पर भी खड़े दिखाई दिए। काफिले के आसपास के लोग गुलाब की पंखुड़ियां फेंक रहे थे और जगन के नाम पर नारे लगा रहे थे। कार का ज़्यादातर हिस्सा गुलाब की पंखुड़ियों से ढका हुआ था।

एसपी ने हादसे पर दिया बयान

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक एस सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद सिंगय्या को बस एक तरफ छोड़ दिया गया और किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। एसपी ने कहा, "वह घायल हो गया था, लेकिन वाहन बिना रुके आगे बढ़ गए। हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद सहायक राजशेखर, सिंगय्या को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।" एसपी ने 18 जून को कहा था कि सिंगय्या रैली में फूल फेंकने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह गिर गए और एक कार उनके कंधे के ऊपर से निकल गई। उन्होंने कहा था कि एक टाटा सफारी, जो जगन के काफिले का हिस्सा नहीं थी, बल्कि एक निजी वाहन थी, काफिले से 50 मीटर आगे बढ़ गई और सिंगय्या को कुचल दिया। एसपी सतीश कुमार ने कहा, "हमने 11 वाहनों और तीन अन्य वाहनों के काफिले की अनुमति दी थी, लेकिन बिना अनुमति के 35 से 38 अतिरिक्त वाहन जोड़े गए। मार्ग के अंत में अप्रत्याशित भीड़ हो गई, जिसके कारण रास्ते में और वाहन जुड़ गए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement