Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विदेश मंत्रालय ने शांत की राहुल गांधी की जिज्ञासा, कहा- 'तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे'

विदेश मंत्रालय ने शांत की राहुल गांधी की जिज्ञासा, कहा- 'तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे'

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर का वीडियो शेयर करते हुए पूछा था कि भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से पहले पाकिस्तान को क्यों बताया था। इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह गलत जानकारी है, फेक न्यूज शेयर करने से बचें।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 17, 2025 21:43 IST, Updated : May 17, 2025 21:43 IST
Rahul gandhi and S jaishankar
Image Source : PTI राहुल गांधी और एस जयशंकर

ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी देने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी से कहा है कि विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि इस वीडियो में जयशंकर साफ तौर पर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को इसके बारे में सूचित किया गया था। यह एक अपराध था। इसकी वजह से भारतीय सेना के कितने विमानों को नुकसान हुआ?

इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को गलत तरीके से लिया गया। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से पहले पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को बताया गया था कि भारत आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करेगा। इस दौरान सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया जाएगा और पाकिस्तानी सेना चाहे तो इस मामले से खुद को अलग रख सकती है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन की तरफ से कहा गया "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।" 

भाजपा का पलटवार

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एपलटवार करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के फैक्ट चेक को शेयर किया और राहुल गांधी पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। पीआईबी ने गुरुवार को एक पोस्ट में एक पत्रकार के दावे का फैक्ट चेक किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था कि वह देश में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करेगा। 

पीआईबी ने पोस्ट में कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। विदेश मंत्री के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने यह बयान नहीं दिया है। सतर्क रहें और भ्रामक जानकारी में आने से बचें।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement