पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के उत्तरी हिस्से में आई बाढ़ को लेकर पड़ोसी देश भूटान से मुआवजे की मांग की है। ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया है कि भूटान से बहकर आने वाले पानी के कारण उत्तर बंगाल में बाढ़ आयी है। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। यहां प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए ममता बनर्जी ने आपदा के लिए भूटान से मुआवजे की मांग की। उन्होंने दावा किया कि भूटान से विभिन्न नदियों के माध्यम से बहकर आने वाले वर्षा जल के कारण यह क्षति हुई है।
क्या बोलीं सीएम ममता?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में कहा कि ‘‘भूटान से आने वाले पानी के कारण हमें नुकसान हुआ है। हम चाहते हैं कि वे हमें मुआवजा दें। मैं पिछले कुछ समय से भारत-भूटान संयुक्त नदी आयोग के गठन पर जोर दे रही हूं और मेरी मांग है कि पश्चिम बंगाल को भी इसका हिस्सा बनाया जाए। हमारे दबाव में इस महीने की 16 तारीख को एक बैठक होनी है और हमारे अधिकारी उसमें शामिल होंगे।’’
ममता ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने यहां केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को आपदाओं से निपटने के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता से वंचित रखा गया है। सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान नागराकाटा के बामनडांगा क्षेत्र में कई राहत शिविरों का दौरा किया। ये क्षेत्र बीचे 4 अक्तूबर को हुई भारी बारिश के कारण सबसे प्रभावित इलाकों में से एक है। भारी बारिश के कारण इस क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी और दार्जिलिंग और उसके निचले इलाकों के ऊपरी इलाकों में जान-माल की व्यापक क्षति हुई थी।
आपदा से कितना नुकसान हुआ?
बीते दिनों पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भूस्खलन और बाढ़ की आपदा देखने को मिली थी। इस आपदा में कम से कम 32 लोगों की मौत सामने आई है और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। आपदा के बाद सीएम ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के अपने दूसरे दौरे पर हैं। वह शुक्रवार तक वहां रहेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री पांच अक्टूबर से चार दिनों के लिए उत्तर बंगाल में थीं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांड
कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन, के सी वेणुगोपाल ने दिलाई सदस्यता