Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई, जल्द ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बसवराज बोम्मई ने लिंगायत समुदाय से आते हैं, उन्हें बीएस येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 28, 2021 11:52 IST
Basavaraj Bommai becomes Karnataka Chief Minister कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई

बेंगलुरु. बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बसवराज बोम्मई ने आज अकेले ही शपथ ली है, सूत्रों ने बताया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। आपको बता दें कि बसवराज बोम्मई ने लिंगायत समुदाय से आते हैं, उन्हें बीएस येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। भाजपा कर्नाटक के विधायकों ने कल उन्हें अपना नेता चुना।

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एस आर बोम्मई के बेटे बोम्मई सोमवार को भंग हुई येदियुरप्पा की मंत्रिपरिषद में गृह मामलों, कानून, संसदीय मामलों और विधायी मामलों के मंत्री थे। कर्नाटक में एच डी देवगौड़ा और एच डी कुमारस्वामी के बाद यह पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी है जो मुख्यमंत्री बने हैं। बोम्मई हावेरी जिले में शिगगांव से तीन बार के विधायक हैं तथा दो बार वह पार्षद रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रधान और जी किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि मौजूद रहे। प्रधान और रेड्डी को विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा के संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। शपथ ग्रहण समारोह से पहले बोम्मई ने येदियुरप्पा, प्रधान, रेड्डी और सिंह से मुलाकात की। 

सबके फायदे के लिए काम करने को कहूंगी, बसवराज बोम्मई की पत्नी ने कहा

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की पत्नी चेनम्मा बसवराज ने कहा कि उनके कठिन परिश्रम का यह परिणाम है और वह उनसे सबके फायदे के लिए काम करने को कहेंगी। बोम्मई को मंगलवार को बीएस येदियुरप्पा की जगह भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। उन्होंने आज सीएम पद की शपथ ली।

चेनम्मा ने पत्रकारों से कहा, "एक मुख्यमंत्री की पत्नी होने के नाते मैं उनसे वह काम करने को कहूंगी जिससे सबको फायदा हो।"

बोम्मई के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह भगवान के आशीर्वाद से हुआ है। उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि बसवराज की मेहनत रंग लाई है। हमें लगता है कि वह अच्छा काम करेंगे जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया।"

चेनम्मा ने येदियुरप्पा सरकार में मंत्री के रूप में बोम्मई के अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि उनके पति एक सफल मुख्यमंत्री होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बोम्मई ने अपने पिता को एक मुख्यमंत्री के रूप में देखा है जो उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बसवराज बोम्मई के पिता एस आर बोम्मई 1988-1989 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement