Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना फैलने की स्पीड! पिछले 24 घंटे में मिले 5130 नए मरीज

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय 20, 818 लोग घरों में एकांतवास में हैं और घरों में रहकर स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं। निजी अस्पतालों में 1533 लोग भर्ती हैं, जहां उपचार के लिए भुगतान करना होता है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 11, 2020 16:44 IST
coronavirus cases in uttar pradesh till 11 august । उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना फैलने की स्पीड! पिछ- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना फैलने की स्पीड! पिछले 24 घंटे में मिले कोविड-19 के 5130 नए  मरीज

लखनऊ. यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले। मंगलवार को पूरे राज्य में कोरोना में 5130 मरीज मिले जबकि 56 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढकर 2176 हो गया। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन लोगों की संख्या 48, 998 है। प्रसाद ने बताया कि कुल 80,589 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,31,763 हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,01,039 नमूनों की जांचे की गई, जिनमें से 60,542 नमूने एंटीजन टेस्ट से जांचे गए। अब तक 33, 14, 435 टेस्ट किये जा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि जांच का डब्ल्यूएचओ का मानक प्रति दस लाख जनसंख्या पर 140 जांच प्रतिदिन का है। उसके हिसाब से उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 32 हजार टेस्ट किये जाने चाहिए। हम उस मानक से तीन गुने से ज्यादा टेस्ट रोज कर रहे हैं। देश में प्रतिदिन सबसे अधिक टेस्ट करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय 20, 818 लोग घरों में एकांतवास में हैं और घरों में रहकर स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं। निजी अस्पतालों में 1533 लोग भर्ती हैं, जहां उपचार के लिए भुगतान करना होता है। सेमी पेड सुविधाओं यानी होटलों या एल-1 प्लस सुविधा में इस समय 197 लोग हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच पांच नमूनों के 3248 पूल लगाये गये, जिनमें से 667 में संक्रमण की पुष्टि हुयी पाजिटिव मिले। इसके अलावा दस दस नमूनों के 241 पूल लगाये गये, जिनमें से 26 में संक्रमण की पुष्टि हुयी। उन्होंने बताया कि निगरानी कार्य निरंतर जारी है और 52, 473 इलाकों में निगरानी के जरिए 1,67,07,379 घरों में 8,41,00,169 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।

प्रदेश में अब तक 61,794 कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की जा चुकी हैं। इनमें छह लाख 36 हजार से ज्यादा लक्षण युक्त लोगों की पहचान की गयी। कोविड हेल्प डेस्क सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में बनाये जाते हैं। हर कोविड हेल्पडेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर अनिवार्य रूप से होता है। प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों को घरों में पृथकवास में रखा जाता है, जोनल सेंटर से एक टीम उनके घर पर जाती है और परीक्षण करती है। यह टीम आवश्यक दवाएं निशुल्क देती है तथा घर वालों को संक्रमण से बचने के लिए भी दवाइयां देती है।

With inputs from Bhasha

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement