Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Lockdown 4.0 : Uttar Pradesh में मिलेगी कितनी ढील? India TV पर सीएम योगी ने दिया जवाब

सीएम योगी ने कहा कि हमारी कार्ययोजना पूरी बन चुकी है। आज शाम को मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ बातचीत करने के बाद हमलोग इसको जारी करने वाले हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 18, 2020 11:42 IST
CM Yogi Interview- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Lockdown 4.0 : Uttar Pradesh में मिलेगी कितनी ढील? India TV पर सीएम योगी ने दिया जवाब

नोएडा. देश में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इंडिया टीवी से विशेष रूप से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी कार्ययोजना पूरी बन चुकी है। आज शाम को मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ बातचीत करने के बाद हमलोग इसको जारी करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "यूपी के चौथे चरण का मतदान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान प्रदेश में काफी बड़ी संख्या में प्रदेश में प्रवासी कामगार और श्रमिक आए हैं। यह देखते हुए जो नई चुनौतियां हमारे सामने आईं हैं, हम अपने कंटेंटमेंट जोन तय करेंगे और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे।"

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अभी तक के चरणों में अलग-अलग तरह की छूटें मिली थीं, जिनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। कंटेंटमेंट जोन तय करने के अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। यह स्वागत योग्य है। सीएम योगी ने कहा कि क्योंकि प्रवासी कामगार और श्रमिक वापस अपने गृह जनपदों में लौटे हैं, इन लोगों के साथ कोरोना के संक्रमण का खतरा भी है, पहले जो विभिन्न जोन बनाए गए थे, अब उन्हें नए सिरे से तय करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने उन सभी कारणों को ध्यान में रखकर गतिविधियां चलाईं, जिनसे कोरोना संक्रमण फैल सकता था। रेड जोन के बाहर जो ऑरेंज और ग्रीन जोन थे, वहां शर्तों के अनुसार हमने औद्योगिक इकाइयों को संचालन करने की व्यवस्था की। तीसरे फेस तक, हमने जो औद्योगिक इकाइंया शुरू की, वहां 21 लाख लोग काम कर रहे हैं। 

क्या खुलेगा नोएडा- दिल्ली बॉर्डर

सीएम योगी ने कहा कि हमने कहीं भी रोक नहीं लगाई है, लेकिन उन कारकों को चिन्हित जरूर किया है, जहां से संक्रमण फैल सकता है। एनसीआर के सभी लोगों को यह चिंता करनी चाहिए कि किसी भी एक इलाके से दूसरे इलाके में संक्रमण न जाने पाएं। नोएडा-गाजियबाद में जो भी कदम उठाए गए हैं, वो स्थिति को देखते हुए उठाए है। जरूरी है कि हम अपनी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करें, लेकिन जहां सख्ती दिखाने की जरूरत है, वहा  सख्ती भी दिखाएं। हर व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए, ये लड़ाई पूरा देश कर रहा है।

Video में देखिए और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement