Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. भगवान राम और PM मोदी को राखी भेजने वाली चांदनी शाहबानो राम मंदिर बनने को लेकर हैं उत्साहित

भगवान राम और PM मोदी को राखी भेजने वाली चांदनी शाहबानो राम मंदिर बनने को लेकर हैं उत्साहित

शाहबानो ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को 1 साल पहले जो तलाक-ए-बिद्दत जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलाई है वही हम बहनों के लिए रक्षाबंधन का सबसे बड़ा उपहार है। 

Written by: Gaurav Shukla @gshukla234
Published : Aug 03, 2020 07:30 pm IST, Updated : Aug 03, 2020 07:30 pm IST
Muslim Women chandni shah bano sent Rakhi to PM Modi and Lord Rama - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Muslim Women chandni shah bano sent Rakhi to PM Modi and Lord Rama 

नई दिल्ली। लखनऊ के चिनहट से एक मुस्लिम बहन चांदनी शाहबानो ने भगवान राम और पीएम मोदी को स्पीड पोस्ट करके राखी भेजी है। चांदनी शाहबानो ने बताया कि मैंने भगवान राम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से 31 जुलाई को सुबह 11 बजे राखी भेजी। साथ ही पीएम मोदी को भी राखी भेजी। बता दें कि, रक्षाबंधन के खास मौके पर राखी अयोध्या पहुंच भी गई है। आगामी 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर इस तरह का आपसी सौहार्द और स्नेह का नाम ही राखी के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य शाहबानो ने बताया कि भगवान राम और पीएम मोदी को राखी भेजने का असली मकसद क्या था।

सर्वधर्म समभाव की सोच वाली चांदनी शाहबानो ने बताया कि अगर हम कहीं देश से बाहर जाते हैं तो हम गर्व से बताते हैं कि हम भारतीय हैं, तो फिर देश में भी हम सब मिलकर आपसी भाईचारे के साथ रहना पंसद करते हैं। शाहबानो ने बताया कि मैंने इस बार पीएम मोदी को भी राखी भेजी है। शाहबानो ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को 1 साल पहले जो तलाक-ए-बिद्दत (ट्रिपल तलाक) जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलाई है वही हम बहनों के लिए रक्षाबंधन का सबसे बड़ा उपहार है। 

शाहबानो ने कहा कि भगवान राम को राखी मैंने इसलिए भेजी है क्योंकि मैं खुद सूफी संत समाज से हूं और चाहती हूं कि इस देश में हम सब मिलकर रहें। इसलिए हम सबको धर्म से ऊपर भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए। बानो ने कहा कि धर्म किसी की भी भावनाओं को नहीं बांध सकता है, इस बार बस मेरे मन में आया सो मैंने भगवान राम और पीएम मोदी को राखी भेज दी। बानो ने कहा कि राम मंदिर बनने को लेकर जितनी खुशी हिंदु भाई-बहनों को है उतनी ही खुशी हम सबको भी है। बता दें कि, जितनी गंगा-जमुना तहजीब वाले लखनऊ में अक्सर इस तरह के वाक्ये देखने को मिलते हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement