Friday, March 29, 2024
Advertisement

बरेली की 2 मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों से की शादी, पुलिस ने की सुरक्षा की पेशकश

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली के बहेड़ी और रिठौरा क्षेत्र की 2 मुस्लिम युवतियों को धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से विवाह करने पर सुरक्षा देने की पेशकश की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 26, 2020 19:41 IST
Muslim Women Hindu Men, Muslim Women Married Hindu Men, Muslim Girl Hindu Boy- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली में 2 मुस्लिम युवतियों को धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से विवाह करने पर सुरक्षा देने की पेशकश की है।

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली के बहेड़ी और रिठौरा क्षेत्र की 2 मुस्लिम युवतियों को धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से विवाह करने पर सुरक्षा देने की पेशकश की है। बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को कहा, 'दोनों लड़कियों ने अपने प्रमाणपत्रों के आधार पर बालिग होना बताया है और दोनों ने दूसरे धर्म के युवकों से अपनी मर्जी से विवाह किया है। रिठौरा के युवक-युवती के परिजनों ने लिखित रूप से अब कोई भी आपत्ति ना होने की बात कही है और लिखित रूप से पुलिस को अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया है। जिले के दोनों प्रकरण में कथित लव जिहाद का कोई मामला नहीं है।'

‘मंदिर में जाकर कर ली शादी’

सजवाण ने यह भी कहा कि दोनों दंपत्ति सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे की लड़की का प्रेम प्रसंग पड़ोस के दूसरे समुदाय के लड़के से था। 22 दिसंबर की रात जब लड़की के परिवार वाले एक विवाह समारोह में गए तो वह प्रेमी के साथ चली गई और एक मंदिर जाकर दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद लड़की के भाई ने थाना हाफिजगंज में बहन के प्रेमी सहित 8 लोगों के खिलाफ बहलाकर, फुसलाकर कर ले जाने और नकदी 98 हजार रुपये व जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

‘जबरन दूसरे धर्म में करवाई शादी’
उधर लड़की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को संबोधित वीडियो में हाई स्कूल का प्रमाणपत्र और आधार कार्ड के आधार पर बालिग होने की पुष्टि की और साथ ही कहा कि युवक से शादी की है। बरेली जिले के ही बहेडी के एक मोहल्‍ले के निवासी एक व्‍यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पुत्री के कॉलेज में पढ़ने वाले 2 लड़को ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दूसरे धर्म के युवक के शादी करवा दी। पिता का कहना था कि 'उनकी लड़की घर से 5 लाख रुपये की नकदी और 7 तोला सोना भी अपने साथ ले गई।’

लड़की ने झुठलाई पिता की बात
लड़की के पिता ने कहा, ‘जब उसे इस बात का पता चला तो उक्त लोगों ने धमकाते हुए कहा कि अब उसे न तो उसकी लड़की वापस मिलने वाली है और न ही पैसा व सोना। अगर उसने अपनी लड़की को ढूंढने की कोशिश की या उसका धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पुलिस से की तो वह उसकी लड़की को जान से मार देंगे।’ मामला पुलिस में पहुंचने के बाद दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी करने वाली MBA पास युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि 'उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी की है। वह घर से कुछ भी लेकर नहीं आई है और न ही किसी ने उससे कुछ मंगवाया है।'

‘...तो मेरे परिजन होंगे इसके जिम्मेदार’
युवती ने अपनी शादी का प्रमाण-पत्र भी जारी किया है जिसमें उसने आर्य समाज मंदिर में सितंबर 2020 में मंजीत चौधरी नामक युवक से शादी करना दर्शाया गया है। युवती का कहना है कि 'उसने अपनी इच्छा से दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी की है और अगर उसकी व उसके पति पर किसी भी प्रकार का कोई हमला होता है तो उसके जिम्मेदार उसके परिजन होंगे।’ (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement