Saturday, April 20, 2024
Advertisement

छात्रों को बुलाकर परीक्षा कराने वाले स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगे प्रतिबंधों के बीच छात्रों को बुलाकर परीक्षा आयोजित करने वाले एक शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 13, 2020 11:42 IST
case has been registered against the school for calling the...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE case has been registered against the school for calling the students for examination

पुणे। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगे प्रतिबंधों के बीच छात्रों को बुलाकर परीक्षा आयोजित करने वाले एक शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए तालेगांव दाभाडे में स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल विकास स्कूल के प्रधानाचार्य और निदेशक मंडल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्कूल ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विषय की परीक्षा के लिए कथित तौर पर 11 वीं कक्षा के 27 छात्रों को बुलाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के बारे में संदेश स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली कि परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। हमारी टीम वहां पहुंची और पाया कि छात्र अलग-अलग कमरों में दस-दस के समूह में परीक्षा दे रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement