Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Coronavirus के चलते SSC ने CHSL और JE 2019 परीक्षाएं स्थगित की, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2019 और SSC JE 2019 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2020 13:59 IST
ssc chsl and ssc je exams postponed- India TV Hindi
ssc chsl and ssc je exams postponed

SSC CHSL & JE 2019 Exam Postponed: कोरोनावायरस के प्रकोप को  देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2019 और SSC JE 2019 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा आयोग जल्द करेगा। यह निर्णय कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर लिया गया है।

आपको बात दें कि एसएससी सीएचएसएल 2019 टीयर -1 परीक्षा 20 मार्च से 28 मार्च, 2020 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। वहीं एसएससी जेई 2019 परीक्षा भी 30 मार्च से 2 अप्रैल, 2020 तक शुरू होनी थी। दोनों परीक्षाओं की नई तरीखों की जल्द घोषणा की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL 2019) में, एलडीसी, पोस्टल असिस्टेंट, डीईओ के कुल 4893 पद भरे जाने हैं, और एसएससी जेई (SSC JE ) के रिक्ति पदों की जानकारी अभी जारी नहीं कि गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 195 तक पहुंच गया है। एक दिन में ही इस आंकड़े में 22 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम तक देशभर में कुल 173 कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा जारी किया था लेकिन शुक्रवार सुबह इसे बढ़ाकर 195 कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के 195 मामलों में 163 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और बाकी 32 विदेशी नागरिक हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement