Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मुकेश अंबानी के घर गणपति पूजा में दिखा बॉलीवुड का ट्रेडिशनल अवतार, देखें खूबसूरत तस्वीरें

मुकेश अंबानी के घर गणपति पूजा में दिखा बॉलीवुड का ट्रेडिशनल अवतार, देखें खूबसूरत तस्वीरें

। शाहरुख-गौरी, अमिताभ बच्चन, करण, रेखा, आमिर खान, सलमान खान सहित गई दिग्गज सेलिब्रिटी से शिरकत की। हर कोई ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। देखें तस्वीरें।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 14, 2018 9:58 IST
neeta ambani- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH neeta ambani

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के दिन बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के घर पर भव्य तरीके से गणपति जी का स्वागत किया गया। इस खास मौके में पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा। मुकेश अंबानी के घर पर सितारों का ताता लगा हुआ था। शाहरुख-गौरी, अमिताभ बच्चन, करण, रेखा, आमिर खान, सलमान खान  सहित गई दिग्गज सेलिब्रिटी से शिरकत की। हर कोई ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।

Nita Ambani with Son

Nita Ambani with Son

मुकेश अंबानी की वाइफ अनीता अंबानी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने महरून कलर की साड़ी के साथ चोकर पहना हुआ था।

shahrukh and Gauri

shahrukh and Gauri

शाहरुख-गौरी हमेशा ही हॉट जोड़ी माने जाते है। इस खास मौके में जहां शाहरुख खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा में नजर आएं। वहीं गौरी खान व्हाइट कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। लाइट मेकअप के साथ खोले हुए बालों में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Kareena And Karishma

Kareena And Karishma

वहीं दूसरी ओर कपूर बहनें करीना और करिश्मा ने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। उनकी खूबसूरती से यहां के माहौल को और खूबसूरत बना दिया था। इस खास मौके में कपूर बहनों से फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के डिजायन किए हुए सलवार कुर्ता पहना।  जहां करीना  कपूर यैलो कलर के शार्ट कुर्ता के साथ सरारा पायजामा और पिंक कलर के दुप्ट्टे में नजर आईं। वहीं करिश्मा येलो कलर के चूड़ीदार सलवान में नजर  आईं।  

Rekha

Rekha

वहीं रेखा ने तो चार चांद लगा दिया। वह ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं। उन्हें देखकर हर कोई देखता रह गया।

Sunil Shetty With Family

Sunil Shetty With Family

इस खास मौके में सुनील शेट्टी व्हाइट धोती- कुर्ता में नजर आएं। वहीं उनकी पत्नी ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ ही उनकी बेची अथिा और बेटा भी नजर आएं।

Sachin With Family

Sachin With Family

वहीं सचिन तेंदुलर अपनी पति अंजली और बेटे के साथ नजर आएं। जहां सचिन ने ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ क्रीम चूडीदार पायजामा पहना। वहीं अंजली ग्रीन-ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Yami Gautam

Yami Gautam

वहीं यामी गौतम भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने स्टाईब्लू कलर के कुर्ता-सरारा पहना हुआ था।

Huma Qureshi

Huma Qureshi

वहीं हुमा कुरैशी व्हाइट कलर के लंहगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Salman Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Salman Khan

सलमान खान ब्लैक कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आएं।

Katrina Kaif

Katrina Kaif

वहीं कैटरीना कैफ रेड कलर के सलवार-सूट में नजर आईं। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Mudhuri Dixit

Mudhuri Dixit

माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ गणेशोत्सव में शामलि होने के लिए पहुंची। इस खास मौके में माधुरी ब्लू और सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आईं।

Amitabhi bachchan amir khan and karan johar

Amitabhi bachchan amir khan and karan johar

वहीं आमिर खान, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी सहित कई फेमस सेलीब्रिटीज से शिरकत की।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement