Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

इस त्योहारी सीजन में अपनाएं फैशन के लिए कुछ अलग

नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरु हो गया है इस मौसम में फैशन का एक अलग ही रंग होता है। सभी अलग-अलग दिखनें की कोशिश करते है। जिससे कि वो सबसे खूबसूरत लग सके। जिसके

IANS IANS
Updated on: September 29, 2015 17:00 IST
इस त्योहारी सीजन में...- India TV Hindi
इस त्योहारी सीजन में अपनाएं फैशन के लिए कुछ अलग

नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरु हो गया है इस मौसम में फैशन का एक अलग ही रंग होता है। सभी अलग-अलग दिखनें की कोशिश करते है। जिससे कि वो सबसे खूबसूरत लग सके। जिसके लिए हम फैशन के साथ-साथ चलते है। उसी के हिसाब से ड्रेस, सैंडल, ज्लैवरी खरीदते है, लेकिन हम यह भूल जाते है कि हमारे लुक के लिए क्या अच्छा है। कौन सी चीज हमारे ऊपर परफेक्ट लगेगी। अपनी खबर में हम ऐसी फैशन टिप्स के बारें में बताएगे जिससे आप इस्तेमाल कर सबसे अलग लग सकती है। यह टिप्स आपको भारतीय फैशन संबंधी ऑनलाइन मार्केटप्लेस 'indiaroots.com" की सहायक प्रबंधक भुवी कठपालिया बता रही है। जानिए त्योहार के मौसम में किस तरह लगे परफेक्ट।

ये भी पढें- चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के फायदे आपको चौंका देंगे

गहनें

आप ज्यादा गहनें न पहने। कम गहने आपके लुक में चार चांद लगा देगे। साथ अगर आप ज्यादा ज्वैलरी का इस्तेमाल करेगी तो आपको उलझन होने के साथ-साथ ज्वैलरी की दुकान जैसा होने का अहसास भी करा सकते हैं।

फूलों के छापे वाले परिधान
फूल-पत्तियों के छापे या प्रिंट वाली पोशाकों का चलन लौट आया है। त्योहारी सीजन इन्हें पहनने के लिए एकदम सही समय है। फूल-पत्तियों वाली स्कर्ट चुनें और इसे क्रॉप टॉप के साथ पहनें। आपके पास एक सुनहरे रंग का ब्लाउज हर वक्त होना चाहिए। यह कभी भी पहना जा सकता है।

ये भी पढें- चेहरे के हिसाब से चुनें इयररिंग्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement