महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी अजित पवार गुट के नए नेता को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनेत्रा पवार को अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, एनसीपी के नेता इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और वह सुनेत्रा को समय देने की बात कह रहे हैं। एनसीपी नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में उनसे बात करने के बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा। छगन भुजबल ने कहा है कि सुनेत्रा पवार को ,सीएलपी लीडर चुनने पर सहमति बन गई है।
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायकों की बैठक शनिवार (30 जनवरी) को होगी। इस बैठक में सुनेत्रा पवार विधायक दल की नेता चुनी जा सकती हैं। विधायक दल की बैठक कल बुलाई गई है।
छगन भुजबल का बयान
छगन भुजबल ने कहा कि सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र में सीएलपी लीडर बनाने पर सहमती हो गई है। हम चाहते थे कि कल ही विधायक दल की बैठक बुला कर सीएलपी चुना जाए, लेकिन किसी की मौत होने के बाद कुछ दिनों तक शोक रखा जाता है। अभी प्राथमिकता सीएलपी चुनने की है। अगले दो-तीन घंटे में इस संदर्भ में फैसला हो सकता है।
प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?
एनसीपी के नेताओं ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "आज तीसरा दिन है, तीसरे दिन की विधि को पूरा करने के लिए हम उनको समय दे रहे हैं। हम महायुति के साथी हैं उसमें हमारे नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे। हमें योग्य निर्णय लेकर उस जगह को भरना है। ये बात करने के लिए हम आए थे। हम जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। हमें एक बार परिवार से बात करनी पड़ेगी। सभी नेताओं को आघात हुआ है। हम उसी भावना के अनुरूप योग्य निर्णय लेने जा रहे हैं। सुनेत्रा पवार जी के नाम के विरोध का सवाल ही नहीं आता। हम अभी उनसे मिलकर कुछ कहें तो अच्छा रहेगा।"
बुधवार को अजित पवार का निधन
अजित पवार का प्लेन बुधवार (28 जनवरी) को हादसे का शिकार हो गया था। वह जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में रैली करने के लिए बारामति पहुंचे थे। यहां लैंडिंग के दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। प्लेन में उनके साथ चार अन्य लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-
अजित पवार के करीबी का दावा, 'मौत से 5 दिन पहले शरद पवार की NCP से विलय पर हुई थी बात'
कांग्रेस के पार्षदों को बस से अगवा करने की कोशिश! आधा दर्जन लोगों पर हुआ केस, एक गिरफ्तार