Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कौन है अजित पवार की छोटी बहू रुतुजा, बड़े बिजनेसमैन की है बेटी, विदेश में बेटे जय पवार संग लिए थे सात फेरे

कौन है अजित पवार की छोटी बहू रुतुजा, बड़े बिजनेसमैन की है बेटी, विदेश में बेटे जय पवार संग लिए थे सात फेरे

अजित परिवार के निधन के बाद उनका परिवार भी चर्चा में आ गया है और लोग उनके परिवार के सदस्यों के बारे में खंगाल रहे हैं। बता दें, हाल में ही उनके छोटे बेटे की शादी हुई थी। ये शादी काफी चर्चा में रही, जानें उनकी बहू के बारे में।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 28, 2026 11:24 am IST, Updated : Jan 28, 2026 11:24 am IST
rutuja pawar- India TV Hindi
Image Source : WEDDINGSUTRA/INSTAGRAM रुतुजा पवार औ जय पवार।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। बारामती की यात्रा के दौरान उनके निजी विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण क्रैश लैंडिंग हुई और इसके तुरंत बाद विमान में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में केवल अजित पवार ही नहीं, बल्कि उनके साथ सवार कई अन्य लोग भी मारे गए। यह घटना महाराष्ट्र और देश की राजनीति के लिए एक गंभीर और अपूरणीय क्षति साबित हुई है। इस घटना से उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में भी मातम पसर गया है। ऐसे में उनके परिवार के सदस्य बारामती पहुंच रहे हैं।

वायरल हुई थीं तस्वीरें

याद दिला दें कि बीते साल दिसंबर के महीने में ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और फाइनेंस मिनिस्टर अजित पवार के बेटे जय अजित पवार की शादी हुई थी और परिवार में जश्न का माहौल था। बहरीन में हुई उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। इस शादी में पूरा परिवार शरीक हुआ था। सुप्रिया सुले भी इस शादी की झलकियां साझा की थी। इसके अलावा अजित के बेटे जय ने भी कई तस्वीरें दिखाई थीं। जय ने पहले मार्च के महीने में सगाई की थी और फिर शादी के बंधन में बंध गए थे। सुप्रिया सुले ने पोस्ट में लिखा, ‘बधाई हो जय और रुतुजा बहुत खुश हूं। खुश और धन्य रहो।’ इसमें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जोड़े की तस्वीरें भी हैं। एनसीपी संस्थापक शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा इन फंक्शन्स में नजर आए थे।

कौन हैं जय पवार?

जय पवार महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के छोटे बेटे हैं। अजीत पवार वर्तमान में उपमुख्यमंत्री हैं और उनके बड़े बेटे पार्थ पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मावल सीट से राजनीति में कदम रखा था। जय पवार ने अभी तक चुनावी मैदान में सीधे तौर पर भाग नहीं लिया है, लेकिन वह राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान जय ने अपनी मां सुनेत्रा पवार के लिए प्रचार किया और उसी साल विधानसभा चुनावों में अपने पिता अजीत पवार के समर्थन में भी सक्रिय रहे।

कौन हैं रुतुजा पाटिल?

रुतुजा पाटिल जय पवार की छोटी बहू हैं। जय से शादी के बाद वो पवार परिवार का हिस्सा बनीं। सांसद सुप्रिया सुले की जानकारी के अनुसार वह प्रवीण पाटिल की बेटी हैं, जो एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं। रुतुजा पाटिल शिक्षित और पढ़ी-लिखी हैं और लंबे समय से जय पवार को जानती हैं। पवार परिवार की होने वाली बहू के रूप में रुतुजा की चर्चा राजनीतिक और सामाजिक सर्क्लस में भी है। इसके अलावा रुतुजा पाटिल की बहन, केसरी ट्रैवल्स के केसरी पाटिल की बहू हैं, जिससे परिवार के कनेक्शन और भी मजबूत होते हैं।

ये भी पढ़ें:भरा पूरा है अजित पवार का परिवार, फैमिली के 3 सदस्य थे सबसे करीब, जानें क्या करती हैं पत्नी और बच्चे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement