Hyundai bags 50K bookings for Venue in 60 days
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसकी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के लिए लॉन्च के पहले 60 दिन में बुकिंग 50,000 के आंकड़े पर पहुंच गई है। कंपनी अब तक 18,000 कार ग्राहकों को वेन्यू की डिलीवरी दे चुकी है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन 50,000 बुकिंग में से 35 प्रतिशत ग्राहकों ने कंपनी की डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) टेक्नोलॉजी को तरजीह दी है।
कंपनी का दावा है कि वेन्यू सबसे कम समय में 50,000 बुकिंग हासिल करने वाली उसकी पहली कार बन गई है। हुंडई ने वेन्यू को देश के बाजार में 21 मई को पेश किया था।
हुंडई मोटर इंडिया ने वेन्यू की बुकिंग मई में शुरू की थी और पहले ही इन इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उसे 2,000 बुकिंग हासिल हुई थीं। कंपनी ने इस मॉडल के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग को 2 मई से शुरू किया था।






































