Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Yamaha ने MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण पेश किया, कीमत 1.48 लाख रुपए

Yamaha ने MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण पेश किया, कीमत 1.48 लाख रुपए

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4 वाल्व इंजन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 23, 2021 17:31 IST
Yamaha ने MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण पेश किया, कीमत 1.48 लाख रुपए- India TV Paisa
Photo:YAMAHA

Yamaha ने MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण पेश किया, कीमत 1.48 लाख रुपए

नई दिल्ली: इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी बाइक एमटी-15 मॉन्स्टर एनर्जी के मोटोजीपी संस्करण की पेशकश की है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4 वाल्व इंजन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। बयान के मुताबिक बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.5 पीएस की शक्ति और 8,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक में टैंक कफन, ईंधन टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग मिलती है, जो इसकी रेसिंग पृष्ठभूमि को दर्शाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement