Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में उतारी रेंजरोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक, कीमत 2.79 करोड़

लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में उतारी रेंजरोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक, कीमत 2.79 करोड़

टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाले ब्रिटिश ब्रांड लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में अपनी रेंज रोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक उतार दी है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 27, 2017 13:45 IST
लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में उतारी रेंजरोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक, कीमत 2.79 करोड़- India TV Paisa
लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में उतारी रेंजरोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक, कीमत 2.79 करोड़

नई दिल्‍ली।  टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाले ब्रिटिश ब्रांड लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में अपनी रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी डायनेमिक उतार दी है। भारत में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपए रखी गई है। इसे जगुआर लैंड रोवर की स्‍पेशल व्‍हीकल ऑपरेशन (एसवीओ) टीम ने तैयार किया है। जैसा कि कीमत से पता चलता है कि इस दमदार और खूबसूरत कार में बहुत से बेमिसाल फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी शानदार डिजाइन, लक्‍जरी फीचर्स और इसके वी8 इंजन का शानदार कॉम्‍बिनेशन इसकी सवारी के लिए एक बेहद खास ड्राइविंग एक्‍सपीरिएंस पेश करेगा।

इस मौके पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रोहित सूरी ने कहा कि रेंज रोवर एसवीऑटोबायोग्राफी डायनेमिक को डिजाइन करने वाली एसवीओ टीम लक्‍जरी, पर्फोर्मेंस और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में नई खोज करने के लिए जानी जाती है। यह नई कार इस टीम के इन्‍हीं प्रयासों का रिजल्‍ट है। बाहर से देखने में यह कार भारी-भरकम लेकिन बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं। वहीं अंदर से इसका इंटीरियर काफी आलिशान है।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एल्‍युमिनियम से बना 5 लीटर का पेट्रोल 405 किलोवॉट वी8 सुपरचार्ज इंजन दिया है। यह इंजन 543 एचपी की बेमिसाल पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 680 न्‍यूटन मीटर का है। कंपनी के मुताबिक यह कार मात्र 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ लेती है।

ऑटोबायोग्राफी डायनेमिक कंपनी की भारत में चौथी कार है। इससे पहले कंपनी रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर स्‍पोर्ट एसवीआर और जगुआर एफ-टाइप एसवीआर लॉन्‍च हो चुकी है। लेंड रोवर डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट की भारत में कीमत 40 लाख से शुरू है, वहीं रेंज रोवर इवोक 42.37 लाख, रेंज रोवर स्‍पोर्ट 89.44 लाख, रेंज रोवर 1.58 करोड़ रुपए से शुरू होती है। कंपनी की भारत में दिल्‍ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, नोएडा, रायपुर, पुणे, नागपुर, मुंबई, लुधियाना, लखनऊ सहित कुल 25 ऑथराइज्‍ड डीलर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement