Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG Astor की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग अमाउंट, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

MG Astor की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग अमाउंट, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

MG Astor भारत की पहली एसयूवी है जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेगमेंट में पहली ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक है। अत्याधुनिक तकनीक और डिज़ाइन में उत्कृष्टता के साथ, Astor की समकालीन स्टाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Oct 21, 2021 04:57 pm IST, Updated : Oct 21, 2021 05:11 pm IST
MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग हुई फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी- India TV Paisa
Photo:@MGMOTORIN

MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग हुई फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

नई दिल्ली: MG Motor India ने गुरुवार से Astor की बुकिंग शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद ही सारी कारें बिक गईं, जिनकी डिलीवरी 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी। कार निर्माता का लक्ष्य इस साल 5000 यूनिट की डिलीवरी देने का है। ग्राहक अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से या अधिकृत MG शोरूम पर जाकर 2022 के लिए Astor बुक कर सकते हैं।

सीमित संख्या में होगी कार की डिलीवरी

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी, राजीव चाबा ने कहा, “MG Astor एक प्रीमियम मिड-सेगमेंट एसयूवी है जिसमें खूबसूरत एक्सटीरियर, शानदार इंटीरियर और भविष्यवादी तकनीक है। हम ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, उद्योग जिस वैश्विक चिप संकट से गुजर रहा है, उसे देखते हुए हम इस साल केवल सीमित संख्या में ही कार डिलीवर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही से डिलीवरी बेहतर हो जाएगी।”

MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

Image Source : INDIATV.IN
MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

MG Astor सेगमेंट में पहली ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक से लैस

MG Astor भारत की पहली एसयूवी है जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेगमेंट में पहली ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक है। अत्याधुनिक तकनीक और डिज़ाइन में उत्कृष्टता के साथ, Astor की समकालीन स्टाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करती है। इंटीरियर को सॉफ्ट-टच और प्रीमियम मटीरियल के साथ सुरुचिपूर्ण ढंग से तैयार किया गया है। 

ग्राहक स्टाइल से लेकर सुपर, स्मार्ट और सर्वोत्तम शार्प तक के वेरिएंट में से चुन सकते हैं। 80+ कनेक्टेड कार फीचर्स वाली इस एसयूवी को इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के आधार पर नौ और वेरिएंट में वर्गीकृत किया गया है। ग्राहक MG के i-SMART हब पर उपलब्ध विभिन्न सब्सक्रिप्शन से उन्नत ड्राइविंग प्रदर्शन का अनुभव करेंगे।

MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

Image Source : MG
MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

MG Astor AI असिस्टेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक स्काई रूफ

MG Astor में हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, सिनेमाई अनुभव के लिए 10.1-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा, और 7-इंच एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ पूर्ण डिजिटल क्लस्टर दिया हुआ है।

इसके डैश पर लगा AI असिस्टेंट ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे यह आपसे बात करता है। यह AI असिस्टेंट आपकी ओर देखता है और बात करने के लिए मुड़ता है। जब आप इसे सनरूफ आदि खोलने या समाचार, मौसम, विकिपीडिया, चुटकुले के लिए आदेश देते हैं तो यह उसपर प्रतिक्रिया देता है।

MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

Image Source : INDIATV.IN
MG Astor SUV की 2021 के लिए बुकिंग फुल; देखें बुकिंग, डिलिवरी, कीमत और फीचर्स की जानकारी

आप जियो सावन के जरिए इसपर संगीत सुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने अपनी चाबी खो दी है, तो भी आप इसे अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके भी अनलॉक कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement