Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. निसान ने शुरू की डैटसन रेडी-गो 1.0एल ऑटोमैटिक की 10,000 रुपए में बुकिंग, 23 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी

निसान ने शुरू की डैटसन रेडी-गो 1.0एल ऑटोमैटिक की 10,000 रुपए में बुकिंग, 23 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी

जापान की ऑटो कंपनी निसान की भारतीय इकाई निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई डैटसन रेडी-गो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : January 11, 2018 13:20 IST
datsun redigo- India TV Paisa
datsun redigo

नई दिल्‍ली। जापान की ऑटो कंपनी निसान की भारतीय इकाई निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई डैटसन रेडी-गो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह 1.0 लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ आएगी। यह कंपनी की नई हैचबैक कार होगी, जिसका मुकाबला सीधे रेनॉल्‍ट क्विड से होगा।

कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि उपभोक्‍ता निसान और डैटसन के सभी डीलरशिप पर 10,000 रुपए के शुरुआती भुगतान के साथ अपनी डैटसन रेडी-गो 1.0एल एएमटी की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं। कंपनी ने आगे कहा कि इस कार की डिलीवरी 23 जनवरी 2018 से शुरू होगी।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक जेरोम सैगोट ने कहा कि नए रेडी-गो एएमटी के साथ हमारा लक्ष्‍य उपभोक्‍ताओं को किफायती दाम पर माइलेज, हेड रूम, हाई सिटिंग पोजिशन, आकर्षक डिजाइन, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस आदि में सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव उपलब्‍ध कराना है। इस कार में इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी, तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर इंजन और 5-स्पीड ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement