Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. त्योहारों पर Piaggio स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, Vespa और Aprilia पर मिल रहा है डिस्काउंट

त्योहारों पर Piaggio स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, Vespa और Aprilia पर मिल रहा है डिस्काउंट

त्योहारों के दौरान यदि स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Piaggio India ने भारत में फेस्टिव सीजन डिस्काउंट पेश किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2020 14:49 IST
Piaggio offer discounts on Vespa and Aprilia scooters - India TV Paisa
Photo:VESPA

Piaggio offer discounts on Vespa and Aprilia scooters 

त्योहारों के दौरान यदि स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Piaggio India ने भारत में फेस्टिव सीजन डिस्काउंट पेश किया है। कंपनी अपने Vespa और Aprilia स्कूटर्स पर छूट और लाभ पेश कर रही है। ये ऑफर्स दिवाली बाद तक 16 नवंबर 2020 तक लागू रहेंगे। इन ऑफर्स के तहत आप अप्रीलिया और वेस्पा स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें वेस्पा फेसलिफ्ट और अप्रीलिया के BS6 समेत सभी वेरियंट्स शामिल हैं। 

फेस्टिव ऑफर के तहत इन स्कूटर्स की खरीद पर 7,000 रुपये का इंश्योरेंस बेनेफिट मिलता है। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग बेनेफिट 2000 रुपये तक मिल रहा है। इसके अलावा 1 साल की फ्री सर्विस और 5 साल की वॉरंटी भी मिल रही है।

बता दें कि कंपनी ने जुलाई में तीन स्कूटर लॉन्च किए थे। इसमें Vespa VXL, Vespa SXL और Aprilia Storm 125 के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं। अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने जुलाई महीने अपडेटेड अप्रीलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर लॉन्च किया था। अपडेटेड अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc इंजन दिया गया है, जो 9.79bhp की पावर और 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर के साथ 12-इंच अलॉय वील्ज और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement