Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पोलारिस ने लॉन्‍च की इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स क्रूजर बाइक, कीमत है 31.99 लाख रुपए

पोलारिस ने लॉन्‍च की इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स क्रूजर बाइक, कीमत है 31.99 लाख रुपए

लक्जरी अमेरिकी बाइक ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली पोलारिस इंडिया ने भारत में इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स क्रूजर बाइक लॉन्‍च की है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 26, 2016 15:52 IST
पोलारिस ने लॉन्‍च की इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स क्रूजर बाइक, कीमत है 31.99 लाख रुपए- India TV Paisa
पोलारिस ने लॉन्‍च की इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स क्रूजर बाइक, कीमत है 31.99 लाख रुपए

नई दिल्ली। लक्जरी अमेरिकी बाइक ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली पोलारिस इंडिया ने भारत में इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स  क्रूजर बाइक लॉन्‍च की है। इसकी दिल्ली में कीमत (एक्‍स शोरूम) 31.99 लाख रुपए है।

पोलारिस इंडिया के सीईओ और डायरेक्‍टर पंकज दुबे ने एक बयान में कहा कि,

इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स अपनी स्टाइलिंग तथा शक्तिशाली थंडर स्ट्रोक 111 इंजन के साथ हमारे ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी।

No
  •  उन्‍होंने कहा कि इंडियन चीफ डार्क हॉर्स पहले से ही बहुत से लोगों के लिए एक सपना है। इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स इसे और आगे बढ़ाएगी।
  • नई बाइक कई सारे फीचर्स के साथ उतारी गई है, जिसमें सोलो सीट, टिनटेड पावर विंडस्‍क्रीन, एबीएस, इलेक्‍ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, इंटीग्रेटेड प्रीमियम ऑडियो सिस्‍टम और कीलेस इग्‍नीशन के साथ रिमोट की फोब शामिल हैं।
  • इससे पहले पोलारिस ने भारत में पूरी तरह नई इंडियन स्प्रिंगफील्‍ड क्रूजर बाइक उतारी थी। इसकी कीमत गुरुग्राम में (एक्‍स शोरूम) 31.07 लाख रुपए है।

नोटबंदी से इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर उद्योग प्रभावित 

  • नोटबंदी से इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।
  • उद्योग संगठन सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (एसएमईवी)  का  कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादातर नकद में बिना फाइनेंसिंग सुविधा के खरीदे जाते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए इंडियन बाइक

Indian bike

indian-4IndiaTV Paisa

indian-1IndiaTV Paisa

indian-2IndiaTV Paisa

indian-3IndiaTV Paisa

indian-indiatv-paisaIndiaTV Paisa

indian-5IndiaTV Paisa

  • एसएमईवी के निदेशक कॉरपोरेट मामले सोहिंदर गिल ने बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई है।
  • उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी एक शानदार कदम है, हालांकि, यह कालेधन पर अंकुश का सिर्फ एक उपाय है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement