Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनो इंडिया ने लॉन्‍च की नई क्विड, कीमत है इसकी 2.67 लाख रुपए से शुरू

रेनो इंडिया ने लॉन्‍च की नई क्विड, कीमत है इसकी 2.67 लाख रुपए से शुरू

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि नई क्विड में 0.8 लीटर और एक लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 04, 2019 15:58 IST
renault kwid- India TV Paisa
Photo:RENAULT KWID

renault kwid

नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने सोमवार को अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने अपने सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाते हुए इस मॉडल को भारत में पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 से 4.63 लाख रुपए के बीच है।  

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि नई क्विड में 0.8 लीटर और एक लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है। 

इसमें पैदलयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े फीचर के साथ-साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण प्रणाली लगी है। इसमें ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट और स्‍पीड अलर्ट की सुविधा स्‍टैंडर्ड के तौर पर सभी वेरिएंट्स में उपलब्‍ध कराई गई है।  

इसके अलावा नई क्विड में 17.64 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन मीडिया और नेवीगेशन सिस्‍टम भी दिया गया है, जो एंड्रॉयड और एप्‍पल कारप्‍ले दोनों के लिए संगत है और इसमें पुश टू टॉक फीचर भी दिया गया है। क्विड रेनो के लिए भारत में सबसे सफल मॉडल्‍स में से एक है और इसकी अब तक 2.75 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement