TVS Motor introduces a new variant of TVS StaR City+ for festive season
नई दिल्ली। टू-व्हीलर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी TVS Motors ने सोमवार को अपने लोकप्रिय मॉडल StaR City+ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए नया वेरिएंट उतारा गया है। कंपनी के मुताबिक नए वेरिएंट में 110cc का Echothrust 4 स्ट्रोक इंजन लगा हुआ है।
बाइक का Echothrust 4 स्ट्रोक इंजन 7000 rpm पर 8.4PS पावर और 5000 rpm पर 8.7nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इसे ग्रे ब्लैक कलर के साथ ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू और रेड-ब्लैक रंगों में भी उतारा है। कंपनी ने इस बाइक का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 52907 रुपए रखा है और यह देशभर में TVS के सभी शोरूम्स पर उपलब्ध होगी।








































