Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

TVS Motor ने पॉपुलर स्कूटर Jupiter को BS-IV इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,666 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: March 15, 2017 13:15 IST
TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू- India TV Paisa
TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। देश की बड़ी 2-व्हीलर कंपनी TVS Motor ने पॉपुलर स्‍कूटर Jupiter को BS-IV इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,666 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

दो नए कलर में पेश हुआ Jupiter

  • TVS ने Jupiter को दो नए कलर में पेश कर दिया है।
  • स्कूटर की कीमत में खास बदलाव नहीं किया है।
  • नए Jupiter को जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड वाले दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स

5 stylish scooters for ladies-6

indiatvpaisa-scooter-65 stylish scooters for ladies

indiatvpaisa-scooter-1Honda Dio

indiatvpaisa-scooter-2Suzuki Lets

indiatvpaisa-scooter-4TVS Zest

indiatvpaisa-scooter-3Yamaha Ray

indiatvpaisa-scooter-5Vespa

ये हैं स्पेशल फीचर्स

  • इसके अलावा नए स्कूटर में ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) और सिंक बेक्रिंग सिस्टम (SBS) दिया गया है।
  • SBS एक सेफ्टी फीचर है जो रियर ब्रेक के लगते ही फ्रंट ब्रेक को ऑटोमैटिकली एक्टिव कर देता है।
  • ये फीचर पहले ZX रेंज में उपलब्ध था और अब ये बेस वेरिएंट पर भी मौजूद है।

TVS ज्यूपिटर मिलियनआर भी अच्छा ऑप्शन

  • कंपनी ने एक बयान में कहा कि TVS ज्यूपिटर मिलियनआर में 10 नई अतिरिक्त विशेषताएं हैं जिनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर लगाने की सुविधा आदि शामिल है।
  • कंपनी ने कहा, भारतीय सड़कों पर 10 लाख से अधिक टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर हैं और यह मुकाम हमने सिर्फ 30 महीने में प्राप्त किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement