Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजाज ऑटो ने किया बड़ा ऐलान, कंपनी ई-रिक्शा की बिक्री शुरू करेगी, शेयर की ये जानकारी

बजाज ऑटो ने किया बड़ा ऐलान, कंपनी ई-रिक्शा की बिक्री शुरू करेगी, शेयर की ये जानकारी

शर्मा ने कहा, इस वित्त वर्ष के अंततक हमारा इरादा एक आधुनिक ‘ई-रिक्शा’ पेश करने का है, जो इस खंड में बिल्कुल नया मानक स्थापित करेगा और मालिकों और यात्रियों दोनों को उच्च स्तर की संतुष्टि प्रदान करेगा।’’

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 09, 2025 13:20 IST, Updated : Feb 09, 2025 13:20 IST
Bajaj Auto
Photo:FILE बजाज ऑटो

बजाज ऑटो ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अब ई-रिक्शा बाजार में एंट्री मारेगी। दरअसल, देश में तेजी से बढ़ते ई-रिक्शा बाजार को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। आपको बता दें कि ई-रिक्शा बाजार फिलहाल मासिक 45,000 यूनिट का है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंततक घरेलू ई-रिक्शा बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा तेजी से बढ़ते, लेकिन काफी हद तक असंगठित ई-रिक्शा बाजार में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी को अपने ई-रिक्शा के लिए चालू तिमाही के अंततक नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे वह इस क्षेत्र में उतर सकेगी। 

इस वित्त के अंततक लॉन्च करने की तैयारी 

शर्मा ने कहा, इस वित्त वर्ष के अंततक हमारा इरादा एक आधुनिक ‘ई-रिक्शा’ पेश करने का है, जो इस खंड में बिल्कुल नया मानक स्थापित करेगा और मालिकों और यात्रियों दोनों को उच्च स्तर की संतुष्टि प्रदान करेगा।’’ उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा खंड तिपहिया खंड जितना ही बड़ा है और नए ई-रिक्शा से नया कारोबार उत्पन्न होना चाहिए। समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें इस तिमाही के अंततक, यानी चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा पेश करने की उम्मीद है। उस समय तक हमें इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी। या हो सकता है कि यह अप्रैल के पहले सप्ताह तक आए। खुदरा बिक्री अप्रैल के पहले सप्ताह या मार्च के अंत तक भी शुरू हो सकती है।’’ 

बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,81,040 यूनिट्स 

बजाज ऑटो की जनवरी में निर्यात सहित कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3,81,040 इकाई रही। बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 3,56,010 वाहनों की बिक्री की थी। मोटर वाहन विनिर्माता की वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत घटकर 2,08,359 इकाई रह गई, जो जनवरी 2024 में 2,30,043 इकाई थी। कंपनी ने कहा, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 1,72,681 वाहन हो गया, जबकि जनवरी 2024 में यह 1,25,967 इकाई रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement