Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सितंबर से होंडा सिटी और अमेज खरीदने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इस कारण कीमत में वृद्धि करेगी कंपनी

सितंबर से होंडा सिटी और अमेज खरीदने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इस कारण कीमत में वृद्धि करेगी कंपनी

कार कंपनी इस समय घरेलू बाजार में दो मॉडल-सिटी और अमेज़ बेचती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 22, 2023 01:35 pm IST, Updated : Aug 22, 2023 02:59 pm IST
Honda City - India TV Paisa
Photo:FILE होंडा सिटी

होंडा कार्स इंडिया सितंबर से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए उसने यह फैसला किया। कार कंपनी इस समय घरेलू बाजार में दो मॉडल-सिटी और अमेज़ बेचती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह गाड़ियों के दाम में कितनी बढ़ोतरी करेगी। 

Honda Amaze

Image Source : FILE
होंडा अमेज

लगात बढ़ने के बाद कीमत बढ़ानी मजबूरी 

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) कुणाल बहल ने कहा, ''हम जितना संभव हो सके, उतना लागत दबाव को वहन करने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम सितंबर से सिटी और अमेज की कीमतों को संशोधित करेंगे।'' उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल यह फैसला कर रही है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाए। 

यह भी पढ़ें: Bank में नहीं है पैसा और Credit Card भी नहीं बनवाया, फिर भी कर सकते हैं खरीदारी, जानिए तरीका

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement