Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Kawasaki Eliminator 400 VS Royal Enfield Interceptor 650: जानिए कौन सी बाइक खरीदने में है समझदारी

Kawasaki Eliminator 400 VS Royal Enfield Interceptor 650: जानिए कौन सी बाइक खरीदने में है समझदारी

सड़कों पर Kawasaki कंपनी की ज्यादातर सुपरबाइक्स ही देखने को मिलती है। वहीं दूसरी तरफ Royal Enfield भी क्रूजर सेगमेंट में बाइक बनाती है। यहां जानिए Kawasaki Eliminator 400 VS Royal Enfield Interceptor 650 के बीच अंतर और दोनों में कौन है बेहतर।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 24, 2023 13:56 IST, Updated : Mar 24, 2023 13:56 IST
Kawasaki Eliminator 400 VS Royal Enfield Interceptor 650- India TV Paisa
Photo:KAWASAKI AND ROYAL ENFIELD जानिए सुपरबाइक्स Kawasaki Eliminator 400 एवं Royal Enfield Interceptor 650 के फीचर्स एवं प्राइस

Kawasaki Eliminator 400 VS Royal Enfield Interceptor 650: स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी अब जल्दी ही क्रूजर सेगमेंट में एक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 से कावासाकी एलिमिनेटर 400 की टक्कर होने वाली है। अगर आप भी क्रूजर सेगमेंट में एक बेहतरीन बाइक की तलाश में है तो यह एक सही ऑप्शन हो सकता है। इसे खरीदने से पहले दोनों के बीच अंतर और कौन बेहतर है इसे जरूर जानें। यहां Kawasaki Eliminator 400 and Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत और फीचर्स चेक करें।

Kawasaki Eliminator 400 और Interceptor 650 कीमत

क्रूजर सेगमेंट की बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर कि भारतीय बाजार में कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं दूसरी तरफ विदेशी बाजार के अनुसार Kawasaki Eliminator 400 की कीमत लगभग 4.75 लाख रुपये है। विदेशी बाजार के अनुसार दोनों की कीमत में एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। ये यह भारतीय बाजार में दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। लुक और डिजाइन में भी दोनों एक दूसरे को टक्कर देती है। 

Kawasaki Eliminator 400 और Interceptor 650 इंजन 

Kawasaki Eliminator 400 क्रूजर सेगमेंट की बाइक में 399cc का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है। ये 34hp की पावर के साथ अधिकतम 28NM का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। वहीं दूसरी तरफ Royal Enfield Interceptor 650 में 648cc का फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन है। ये 47hp की पावर के साथ ही अधिकतम 52NM का टॉर्क उत्पन्न करने में भी सक्षम है।

Kawasaki Eliminator 400 और Interceptor 650 में कौन है बेहतर

Kawasaki Eliminator 400 में लंबी सीटें है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी अन्य बाइक के मुकाबले कम है। आगे की तरफ बड़ा फ्यूल टैंक और इसके ऊपर क्रोम डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा अगर Royal Enfield Interceptor 650 की बात करें तो इसमें आगे की तरफ एक एडवांस फीचर से ली एलइडी लाइट है। इसमें क्रोम एक्सटेंशन कम देखने को मिलते हैं। इस बाइक में भी आगे की तरफ एक बड़ी सी गोल हेडलाइट है। आप अपनी पसंद के अनुसार इन दोनों में से किसी एक बाइक को खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement