Tuesday, October 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. गुड न्यूज! Maruti Suzuki की ये कारें आज से हो गईं सस्ती, जानें मॉडल और कितनी होगी बचत

गुड न्यूज! Maruti Suzuki की ये कारें आज से हो गईं सस्ती, जानें मॉडल और कितनी होगी बचत

कंपनी के इस फैसले से मारुति सुुजुकी के स्टॉक को सपोर्ट मिला है। कंपनी का शेयर भाव आज सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर बीएसई में हरे निशान के साथ 12445 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 02, 2024 11:59 IST
कम बजट में कार खरीदने वालों को होगी पैसों की बचत।- India TV Paisa
Photo:REUTERS कम बजट में कार खरीदने वालों को होगी पैसों की बचत।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी कम बजट वाली कार ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की।  एस-प्रेसो LXI पेट्रोल की कीमत में 2,000 रुपये और ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल की कीमत में 6,500 रुपये की कटौती की गई है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बात की जानकारी दी है। नई कीमत 2 सितंबर 2024 से लागू हो गई है। ऑल्टो कभी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के तौर पर मार्केट में छाई रही।

ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल

मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 पेट्रोल कार में 998 cc, K10C टाइप इंजन लगा है, जो 49 kW @ 5500 rpm का मैक्सिमम पावर और 89 Nm @ 3500 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 214 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। 5 सीटर ऑल्टो के10 की लंबाई 3530 mm है, जबकि चौड़ाई 1490 mm है और ऊंचाई 1520 Unladen mm है। कार में व्हीलबेस 2380 mm है। कार में कई सेफ्टी सहित कई अन्य फीचर्स भी हैं।

एस-प्रेसो

मिनी एसयूवी के तौर पर पेश की गई एस-प्रेसो में भी 998 cc, K10C टाइप इंजन लगा है, जो 49 kW (66.621 PS) @ 5500 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 89 Nm @ 3500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm और ऊंचाई 1567 mm है।

जानिए कीमत

ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

अगस्त में कंपनी की बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते रविवार को जानकारी दी थी कि कंपनी की अगस्त में कुल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत कम होकर 1,81,782 यूनिट रह गई। जबकि, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,89,082 यूनिट गाड़ियां बेची थी। बीते महीने कुल घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री 1,43,075 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने की 1,56,114 यूनिट से 8 प्रतिशत कम है। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों की बिक्री एक साल पहले की 12,209 यूनिट से घटकर 10,648 यूनिट रह गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement