Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. खुशखबरी: 8 सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐलान

खुशखबरी: सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐलान

गडकरी के मुताबिक, आठ सवारियों वाले वाहनों में छह एयरबैग को अनिवार्य किए जाने की मसौदा अधिसूचना को उन्होंने हाल ही में मंजूरी दी है। सरकार पहले ही सभी यात्री वाहनों में कम-से-कम दो एयरबैग देना अनिवार्य कर चुकी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 14, 2022 09:01 pm IST, Updated : Jan 14, 2022 09:01 pm IST
खुशखबरी: सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐलान- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

खुशखबरी: सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐलान

Highlights

  • एयरबैग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान
  • 8 यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे
  • यात्रियों के सुरक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए लिया फैसला

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार सुरक्षा बढ़ाने के लिए आठ सवारी ले जा सकने वाले वाहनों में कम-से-कम छह एयरबैग अनिवार्य करने जा रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को अपने कई ट्वीट में कहा कि वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन विनिर्माताओें को गाड़ियों में एयरबैग की संख्या बढ़ानी होगी। उन्हें आठ सवारियों तक की क्षमता वाले वाहनों में न्यूनतम छह एयरबैग लगाने को कहा जाएगा। वाहनों में एयरबैग बढ़ने से पैसेंजर की सुरक्षा बढ़ेगी, जो कि वाहन खरीरददारों के लिए अच्छी खबर है।

गडकरी के मुताबिक, आठ सवारियों वाले वाहनों में छह एयरबैग को अनिवार्य किए जाने की मसौदा अधिसूचना को उन्होंने हाल ही में मंजूरी दी है। सरकार पहले ही सभी यात्री वाहनों में कम-से-कम दो एयरबैग देना अनिवार्य कर चुकी है। ड्राइवर के लिए एयरबैग की अनिवार्यता जुलाई 2019 से लागू की गई थी जबकि अगली सीट पर बैठने वाले सहयात्री के लिए एयरबैग देना एक जनवरी 2022 से अनिवार्य हो चुका है। 

गडकरी ने कहा कि वाहनों की आमने-सामने की टक्कर और बगल से होने वाली टक्कर के असर को कम कर सवारियों को सुरक्षित रखने के लिए यह तय किया गया है कि वाहनों में चार अन्य एयरबैग भी दिए जाएं। गडकरी ने कहा, "पीछे की सीट पर अगल-बगल दो एयरबैग देने और दो ट्यूब एयरबैग देने से सभी सवारियों के लिए सफर को सुरक्षित बनाया जा सकेगा। भारत में मोटर वाहनों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह अहम कदम है।" उन्होंने कहा कि एयरबैग की संख्या बढ़ाने का कदम सभी तरह के वाहनों एवं सभी मूल्य दायरे वाले वाहनों में बैठे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2020 में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1.16 लाख सड़क हादसे हुए जिनमें 47,984 लोगों की मौत हुई थी। गडकरी ने पिछले साल पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि मुख्यतः निम्न मध्य वर्ग की पसंद रहीं छोटी कारों में भी समुचित एयरबैग होने चाहिए ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में उनमें बैठे लोगों की जान बची रहे। 

उन्होंने कहा था कि सिर्फ ऊंची कीमतों वाली बड़ी कारों में ही कार विनिर्माता आठ एयरबैग देते हैं। गडकरी ने कहा था कि छोटी कारें अधिकतर निम्न मध्य वर्ग वाले परिवार ही खरीदते हैं लेकिन उनमें पर्याप्त एयरबैग नहीं होने से सवारियों के हादसा होने पर मौत की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि उन्होंने कहा था कि अधिक एयरबैग देने पर कारों की कीमतें 4,000 रुपये तक बढ़ सकती हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement