Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नितिन गडकरी ने कहा- भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 कार बाजार, अभी भारत से आगे अमेरिका और यह देश

नितिन गडकरी ने कहा- भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 कार बाजार, अभी भारत से आगे अमेरिका और यह देश

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी Hydrix को शोकेस किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 18, 2025 17:23 IST, Updated : Jan 18, 2025 17:25 IST
जितेंद्र न्यू ईवी टेक...
Photo:INDIA TV जितेंद्र न्यू ईवी टेक के पवेलियन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन उद्योग में अब तक सर्वाधिक 4.5 करोड़ रोजगार पैदा होने का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि भारत का वाहन उद्योग अगले पांच साल में दुनिया में पहले स्थान पर होगा। गडकरी ने यहां वाहन डीलरों के निकाय 'फाडा' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय वाहनों की मांग वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक है। उन्होंने कहा, भारतीय वाहन उद्योग का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये का है। मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल के भीतर भारतीय वाहन उद्योग दुनिया में नंबर एक बन जाएगा। वर्तमान में अमेरिकी वाहन उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है, इसके बाद चीन (47 लाख करोड़ रुपये) और भारत (22 लाख करोड़ रुपये) का स्थान आता है। 

तेजी से बड़ा हो रहा भारत का ऑटो इंडस्ट्री

गडकरी ने कहा कि जब उन्होंने 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब वाहन उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। उन्होंने फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के कार्यक्रम में कहा कि वाहन उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा, “वाहन उद्योग राज्य सरकार और भारत सरकार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के हिस्से के रूप में अधिकतम राजस्व भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में बनने वाले सभी दोपहिया वाहनों में से 50 प्रतिशत का निर्यात किया जाता है।

Hydrix

Image Source : INDIA TV
हाइड्रिक्स

हाइड्रोजन और ईवी से चलने वाली गाड़ी हुई शोकेस 

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी Hydrix को शोकेस किया है। जितेंद्र ईवी के को-फाउंडर समकीत शाह ने इस गाड़ी की जानकारी देते हुए इंडिया टीवी को बताया कि हाइड्रोजन और बिजली दोनों से चलने वाला हाइड्रिक्स 400 किलोमीटर की दूरी एक बार में तय करेगी। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। गाड़ी में सेफ्टी का खासा ख्याल रखा गया है। इसके लिए 360 डिग्री कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन भी युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हाइड्रिक्स के अलावा कंपनी ने क्लासो का भी अनावरण किया, जो आधुनिक शहरी आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक स्टाइलिश और उच्च प्रदर्शन वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। 2025 में लॉन्च को  तैयार, क्लासो में 3 kW की मोटर लगी है, जो 100 किमी/घंटा की अधिकतम गति मिलेगी। कंपनी ने स्कूटर, यूनिक को भी लॉन्च किया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement