Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अब किसी भी बाइक से निकाल सकते हैं स्पोर्ट्स बाइक की तरह आवाज, मात्र इतने रुपए खर्च कर लगाएं ये कूल गैजेट

अब किसी भी बाइक से निकाल सकते हैं स्पोर्ट्स बाइक की तरह आवाज, मात्र इतने रुपए खर्च कर लगाएं ये कूल गैजेट

स्पोर्ट्स बाइक की आवाज तेज होती है। वहीं आवाज से सामान्य बाइक की पहचान कर पाना मुश्किल होता है। इसी वजह से कुछ लोग सैलेंसर बदलवा लेते हैं। जिसे देखते ही पुलिस चालान कर देती है। वैसे अब सैलेंसर की जगह स्मार्ट गेजेट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 04, 2022 19:44 IST
सामान्य बाइक से...- India TV Paisa
Photo:PEBBLE सामान्य बाइक से स्पोर्ट्स बाइक की तरह आवाज कैसे निकालें

स्पोर्ट्स बाइक और सामान्य बाइक की पहचान ज्यादातर लोग इसकी आवाज से ही करते हैं। लुक और डिजाइन में भी दोनों देखने में अलग होती है। कुछ लोग नॉर्मल बाइक को मॉडिफाई भी करवा लेते हैं और फिर अपनी बाइक को स्पोर्ट्स बाइक की तरह लुक देना पसंद करते हैं। लुक और डिजाइन में बदलाव करते समय कई बार मैकेनिक बाइक के सैलेंसर को भी बदल देते हैं। इससे आवाज स्पोर्ट्स बाइक की तरह हो जाती है, लेकिन पुलिस देखते ही चालान कर देती है। बाइक की आवाज को बदलने के लिए सैलेंसर की जगह अब स्मार्ट गैजेट और एयर फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि ऐसे में पुलिस भी चालान नहीं कर पाएगी।

प्रेशर हॉर्न और सैलेंसर को लेकर क्या है मापदंड 

बाइक में अलग से प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करना अवैध है। इसके साथ ही बाइक में अलग से पटाखे जैसी आवाज वाली सैलेंसर भी नहीं लगवा सकते हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण होती है। पुलिस के अधिकारी भी दूर से ही प्रेशर हॉर्न की पहचान कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अलग-अलग तरह से सैलेंसर रिडिजाइन करवाते हैं। इसकी भी पहचान बाइक को देखकर हो जाती है। अगर आप बाइक में इस तरह की चीजें लगवा कर रखते हैं, तो ऐसे में 500 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक का चालान हो सकता है। 

बाइक में अलग से लगवाएं एयर फिल्टर

किसी भी सामान्य बाइक में अलग से एयर फिल्टर लगाकर आवाज बदल सकते हैं। आपको बताते चलें कि बाइक पहले से ही हेयर फिल्टर के साथ आती है। बाइक की आवाज को बढ़ाने के लिए इसे अलग लुक देने के लिए एयर फिल्टर लगवाते हैं। मार्केट में कई तरह के एयर फिल्टर उपलब्ध हैं। इसके अलावा बाइक से अलग-अलग धून निकालने के लिए स्मार्ट गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एग्जॉस्ट के पीछे लगाते हैं। पुलिस से बचने के लिए आप इसे किसी भी समय आसानी से निकाल सकते हैं।

मात्र कितने रुपए में खरीदें एयर फिल्टर

मार्केट में अलग-अलग तरह के एयर फिल्टर उपलब्ध है। एग्जॉस्ट की आवाज को बढ़ाने के लिए बाइक में K & N कंपनी की एयर फिल्टर लगवाएं। इसकी कीमत की शुरुआत 499 रूपये से होती है। इसे ऑनलाइन अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप किसी भी बाइक मैकेनिक से इसे लगवा सकते हैं। कई बार ट्रैफिक पुलिस बाइक देखने के बाद यह तय नहीं कर पाते हैं कि आवाज नेचुरल है या एयर फिल्टर की आवाज है। अधिक आवाज होने पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement