Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बजट में किया पेश, पहली बार किसी सीएनजी कार में मिलेंगे ऐसे फीचर्स

Tata Motors ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बजट में किया पेश, पहली बार किसी सीएनजी कार में मिलेंगे ऐसे फीचर्स

Tata Motors Introduces CNG Car: टाटा मोटर्स ने आज भारत की पहली ट्विन-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी Altroz iCNG को पेश किया है, जिसकी कीमत भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : May 22, 2023 16:12 IST, Updated : May 22, 2023 23:49 IST
Tata Motors Introduces Altroz CNG Car- India TV Paisa
Photo:FILE Tata Motors Introduces Altroz CNG Car

Tata Motors Altroz: टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी एडिशन पेश किया। इसके शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आईसीएनजी 7.55 लाख रुपये और 10.55 लाख रुपये (शोरूम कीमत) के बीच छह संस्करणों में उपलब्ध होगी। बयान के मुताबिक, यह गाड़ी ‘ट्विन-सिलेंडर’ सीएनजी तकनीक और अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर से लैस है। कंपनी ने कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। 

पहली बार किसी सीएनजी कार में मिलेंगे ऐसे फीचर्स

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ग्राहक किफायती और पर्यावरण के अनुसार यात्रा अनुभव चाहते हैं और वह सीएनजी की व्यापक उपलब्धता के कारण इस वैकल्पिक ईंधन को चुन रहे हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर का सीएनजी एडिशन उतारा था। बता दें कि इस गाड़ी की बुकिंग अप्रैल में शुरू की गई थी और तभी ये कहा गया था कि यह गाड़ी मई से उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का दावा है कि यह एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है जो सीएनजी मालिकों के लिए व्यावहारिक प्रयोग करने योग्य बूट स्पेस लाती है। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो मौजूदा सीएनजी कारों में उपलब्ध नहीं है।

ये हैं फीचर्स

अल्ट्रोज़ आईसीएनजी सीधे सीएनजी मोड में शुरू होता है। Altroz iCNG की अतिरिक्त सुरक्षा विशेषताओं में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन फीचर और माइक्रो स्विच शामिल हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार में ईंधन भरते समय स्विच ऑफ हो। Altroz iCNG में लेदरेट सीट्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फ़ीचर भी हैं। Altroz iCNG चार वेरिएंट्स - XE, XM+, XZ और XZ+ में चार कलर ऑप्शन्स- ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत Rs 6.45 lakh-9.10 lakh, ex-showroom बताई जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement