Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो एक्सपो में किन गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग? ये रही पूरी लिस्ट

ऑटो एक्सपो में किन गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग? ये रही पूरी लिस्ट

ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़े ब्रांडों और ईवी स्टार्टअप्स की कुछ दिलचस्प इलेक्ट्रिक कारें भी देखने को मिलेंगी। आइए इवेंट में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: January 04, 2023 18:50 IST
ऑटो एक्सपो में किन गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग? - India TV Paisa
Photo:FILE ऑटो एक्सपो में किन गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग?

इस बार Auto Expo 2023 का आयोजन दो जगहों पर हो रहा है, जो कंपोनेंट एक्सपो प्रगति मैदान और व्हीकल शोकेस ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट है। आइए जानते हैं कि इस इवेंट में किन गाड़ियों की लॉन्चिंग होने जा रही है और कौन इससे बाहर रहेंगी।

इन गाड़ियों की लॉन्चिंग पर होगी नजर

मारुति की कारें-

  • मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप
  • मारुति जिम्नी 5-डोर
  • मारुति वाईवाई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी
  • मौजूदा लाइन-अप की कुछ मॉडिफाइड कारें

Kia के मॉडल्स-

  • नई सेल्टोस
  • किआ ईवी6 जीटी
  • नई कार्निवल
  • स्पेशल एडिशन सोनेट
  • किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट

टाटा की कारें-

  • टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
  • टाटा सफारी फेसलिफ्ट
  • टाटा अल्ट्रोज ईवी
  • टाटा कर्व और अविन्या
  • टाटा पंच ईवी

Hyundai की कारें-

  • नेक्स्ट-जेन वरना
  • हुंडई माइक्रो एसयूवी
  • ग्रैंड आई10 निओस और एक्सेंट फेसलिफ्ट
  • नेक्सो एफसीईवी
  • हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
  • आयॉनिक 5
  • आयॉनिक 6 ईवी

टोयोटा की कारें-

  • नई इनोवा
  • टोयोटा मिराई
  • टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक
  • प्रियस
  • मॉडिफाइड अर्बन क्रूजर हाइराइडर
  • टोयोटा RAV4 PHEV

वोल्वो की कारें-

  • वोल्वो सी40 रिचार्ज
  • वोल्वो ईएक्स90

MG की कारें-

  • एमजी एयर ईवी
  • एमजी 4 इलेक्ट्रिक
  • न्यू हेक्टर और हेक्टर प्लस
  • लेक्सस की कारें
  • लेक्सस आरएक्स
  • लेक्सस एलएक्स
  • नई लेक्सस एलसी500एच

ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल

ऑटो एक्सपो-2023 में कई बड़ी कंपनियां हिस्सा नहीं लेंगी, जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन, रेनो और निसान शामिल हैं। इसी के साथ लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनियों में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज ऑटो एक्सपो 2023 में भाग नहीं लेंगे। बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, रॉयल एनफील्ड आदि ने भी इसमें शामिल होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

क्या है इसका इतिहास?

भारत में ऑटो एक्सपो की शुरुआत सन 1986 में हुई थी, जहां तब के समय में कुछ ही गाड़ियों के प्रदर्शन के लिये रखा गया था, वहीं इनमें वही कारें सम्मिलित थी जोकि बाजार में पहले ही आ चुकी थी। इसके बाद सन 1993 में ऑटो एक्सपो का विस्तार किया गया, क्योंकि इस दौरान विदेश कंपनियों की नजर भारतीय कार बाजार में पड़ी, जहां फोर्ड, ओपेल, देवू आदि कंपनियों ने इस ऑटो एक्सपो के जरिये भारतीय वाहन बाजार में कदम रखा। वहीं इसके बाद सन 2006 में यह और भी विस्तारित हो गया क्योंकि अब कंपनियां इसी के जरिये भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने को लेकर प्रयासरत हो गयी। वहीं समय बदलने के साथ ही इसके कॉन्सेप्ट और अन्य चीजों में बेहतर बदलाव देखने को मिलते रहे हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement