Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑटो एक्सपो हुआ खत्म, इस बार कुल 108 नई गाड़ियां पेश की गई, उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचे दर्शक

ऑटो एक्सपो हुआ खत्म, इस बार कुल 108 नई गाड़ियां पेश की गई, उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचे दर्शक

गाड़ियों की प्रदर्शनी ऑटो एक्सपो खत्म हो गया है। पांच दिनों के दौरान 108 से अधिक वाहन पेश किए गए। सबसे ज्यादा चर्चा में रही विटारा ब्रेजा।

Dharmender Chaudhary
Published : Feb 10, 2016 09:16 am IST, Updated : Feb 10, 2016 10:37 am IST
ऑटो एक्सपो हुआ खत्म, इस बार कुल 108 नई गाड़ियां पेश की गई, उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचे दर्शक- India TV Paisa
ऑटो एक्सपो हुआ खत्म, इस बार कुल 108 नई गाड़ियां पेश की गई, उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचे दर्शक

नई दिल्ली। हर दो साल में लगने वाली गाड़ियों का मेला ऑटो एक्सपो खत्म हो गया है। पांच दिनों के दौरान 108 से अधिक वाहन पेश किए गए। यह प्रदर्शनी 5 फरवरी से नौ फरवरी तक आम जनता के लिए खुली रही और इस दौरान छह लाख से अधिक लोगों ने नए वाहनों को देखा। हालांकि आयोजकों ने जितने दर्शक आने की उम्मीद की थी, उससे यह संख्या करीब एक लाख कम रही।

मारुति और हुंडई का रहा जलवा

ऑटो एक्सपो में पेश प्रमुख वाहनों में मारुति सुजुकी का एसयूवी विटारा ब्रेजा और हुंडई मोटर का आगामी प्रीमियम एसयूवी टक्सन और होंडा कार्स का सात सीटों वाला बीआर-वी शामिल थे। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने एक बयान में कहा, हमें इस प्रदर्शनी से भारतीय वाहन उद्योग में हमारे विनिर्माताओं का विश्वास और मजबूत होने की उम्मीद है। हालांकि ऑटो एक्सपो में इस बार उम्मीद के मुताबिक लोग नहीं पहुंचे।

suzuki vitara brezza

indiatvpaisabrezza (6) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (7) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (4) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (2) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (5) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (3) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (8) IndiaTV Paisa

indiatvpaisabrezza (1) IndiaTV Paisa

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत पहुंचे कई सितारे

ऑटो एक्सपो में फिल्मी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए जिनमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, जान अब्रहम, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी प्रमुख थे। वहीं क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, विराट कोहली, पीयूष चावला और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ ने इस प्रदर्शनी में आए।

Auto Expo Showcase

indiatv-paisa-auto-exporIndiaTV Paisa

nissan-1IndiaTV Paisa

kat (1)IndiaTV Paisa

ranb (1)IndiaTV Paisa

um-bike-2IndiaTV Paisa

e2o (1)IndiaTV Paisa

genze-3 (2)IndiaTV Paisa

nexonIndiaTV Paisa

123IndiaTV Paisa

kite-s-1IndiaTV Paisa

ब्रेजा के बाद मारुति करेगी 3-4 नए वाहन विकसित

मारुति सुजुकी इंडिया को उम्मीद है कि उसके इंजीनियरों की टीम कम से कम तीन से चार और नए मॉडल विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी की योजना 2020 तक भारतीय बाजार में 15 नए मॉडल लॉन्च करने की है। सूत्रों के मुताबिक, मारुति की मूल कंपनी सुजुकी मोटर ने अपनी भारतीय सब्सिडियरी पर भारत की जरूरतों के मुताबिक प्रोडक्ट्स विकसित करने की जिम्मेदारी डाली है, जबकि वह स्वयं हाई टेक्‍नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एक सूत्र ने कहा, मारुति सुजुकी के इंजीनियरों की मदद से तीन से चार नए मॉडल विकसित किए जाएंगे। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। हालांकि ये उत्पाद सुजुकी के इंजन प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किए जाएंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement