Monday, May 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Offer: Airtel ने लॉन्च किया 4G इंटरनेट का नया अनलिमिटेड प्लान, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर

New Offer: Airtel ने लॉन्च किया 4G इंटरनेट का नया अनलिमिटेड प्लान, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर

Airtel ने Reliance Jio के फ्री 4G डेटा ऑफर के जवाब में अपने यूजर्स के लिए 1494 रुपए में 90 दिन के लिए डेटा प्लान का ऑफर लॉन्च कर दिया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: September 23, 2016 16:42 IST
नई दिल्ली। Airtel ने Reliance Jio के फ्री 4G डेटा ऑफर के जवाब में अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए 1494 रुपए में 90 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान का ऑफर लॉन्च किया है। एयरटेल ने बताया कि पुराने यूजर्स के लिए 90 दिन का यह अनलिमिटेड पैक 1495 रुपए में उपलब्ध होगा, वहीं नए यूजर्स 1494 रुपये का फर्स्ट रीचार्ज करवाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में देगा 5 GB इंटरनेट डाटा, बस करना होगा ये काम

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

कैसा हैं नया प्लान

  • भारती एयरटेल के डायरेक्टर (ऑपरेशन्स) अजय पुरी ने कहा, ‘4G हैंडसेट्स वाले यूजर्स अधिक डेटा खर्च करते हैं, उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस पैक को लॉन्च किया गया है।
  • उन्होंने बताया कि इस पैक के साथ कस्टमर्स बेफिक्र होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • उन्हें बार-बार डेटा पैक रीचार्ज करवाने से मुक्ति मिल जाएगी।
  • अभी यह सुविधा केवल दिल्ली के कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बाकी सर्कल के कस्टमर्स के लिए भी यह ऑफर लॉन्च कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: एक अक्टूबर से शुरू होगी सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी, 5.6 लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद

Reliance Jio ने हाल में लॉन्च किया था फ्री 4G डेटा प्लान

  • रिलायंस जियो ने फ्री सिम के साथ 90 दिन के लिए फ्री डेटा और फ्री वॉइस ऑफर के जरिये काफी संख्या में कस्टमर जुटा लिये हैं।
  • जियो के ऑफर के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों के डेटा पैक में 67% की कटौती करनी पड़ी थी।
  • हालांकि, डेटा पैक की कीमतों को घटाने के पीछे की रणनीति यह है कि कंपनियों के पुराने कस्टमर उन्हें छोड़कर न जाएं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement