Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Money Laundering: बैंक ऑफ बड़ौदा में 374 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

Money Laundering: बैंक ऑफ बड़ौदा में 374 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने गुजरात स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है।

Dharmender Chaudhary
Published : Jan 29, 2016 11:33 am IST, Updated : Jan 29, 2016 02:07 pm IST
Money Laundering: बैंक ऑफ बड़ौदा में 374 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया मामला- India TV Paisa
Money Laundering: बैंक ऑफ बड़ौदा में 374 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

अहमदाबाद। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने गुजरात स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर बैंक को 374.49 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप है। बैंक कर्मचारियों ने कंपनी को 374.49 करोड़ रुपए की पैकिंग क्रेडिट सुविधा और विदेशी बिल खरीद अथवा डिस्काउंटिग की सुविधा दी थी, जिसका कथित तौर पर दुरुपयोग किया गया।

बनते थे बिल, लेकिन नहीं होता था निर्यात

सीबीआई ने अपने बयान में कहा है, यह पता चला है कि 184 बिलों के एवज में कथित तौर पर कोई निर्यात नहीं किया गया। इसके अलावा कर्ज लेने वालों ने चीन में जिन तीन गोदामों के बारे में जानकारी दी थी कथित रूप से उनमें कोई स्टॉक नहीं पाया गया। बैंक द्वारा जांच कार्य के लिए नियुक्त कानूनी फर्म ने इसकी पुष्टि की गई। शुरुआती जांच के आधार पर सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों, बैंक अधिकारियों और अग्यात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आधिकारिक शक्तियों के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने कहा है कि मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को अहमदाबाद में दो स्थानों पर और मुंबई में एक स्थान पर तलाशी की जा रही है।

गैरकानूनी तरीके से एक डॉलर विदेश भेजने पर वसूला गया 1.35 रुपए

बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा के जरिए गैरकानूनी तरीके से धन विदेश भेजने वाले रैकेट ने इस घोटाले में करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की। इन लोगों ने उनकी सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगों से विदेश भेजे गए प्रत्येक एक डॉलर पर 1.35 रुपए का शुल्क लिया। बैंक आफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा से करीब 6,000 करोड़ रुपए (100 करोड़ डॉलर) हांगकांग और दुबई भेजने के मामले की सीबीआई की जांच से संकेत मिलता है। इस घोटाले के मास्टरमाइंड ने अपने चैनल रहते जरिए धन विदेश भेजने की सुविधा देने के लिए यह राशि वसूल की है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement