Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI के अनुमान से ज्‍यादा होगा इकोनॉमिक ग्रोथ को नुकसान, नोमुरा ने नोटबंदी को बताया इसकी वजह

RBI के अनुमान से ज्‍यादा होगा इकोनॉमिक ग्रोथ को नुकसान, नोमुरा ने नोटबंदी को बताया इसकी वजह

नोमुरा ने कहा है कि नकदी संकट की वजह से निकट भविष्य में इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार कहीं अधिक सुस्त पड़ेगी, जो कि अगले साल की पहली तिमाही तक बनी रह सकती है।

Abhishek Shrivastava
Published : Dec 22, 2016 05:51 pm IST, Updated : Dec 22, 2016 05:52 pm IST
RBI के अनुमान से ज्‍यादा होगा इकोनॉमिक ग्रोथ को नुकसान, नोमुरा ने नोटबंदी को बताया इसकी वजह- India TV Paisa
RBI के अनुमान से ज्‍यादा होगा इकोनॉमिक ग्रोथ को नुकसान, नोमुरा ने नोटबंदी को बताया इसकी वजह

नई दिल्‍ली। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ दर पर रिजर्व बैंक के अनुमान से कहीं अधिक चोट पड़ेगी। नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी संकट की वजह से निकट भविष्य में वृद्धि दर की रफ्तार कहीं अधिक सुस्त पड़ेगी, जो कि अगले साल की पहली तिमाही तक बनी रह सकती है।

जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने एक शोध नोट में कहा कि,

हम रिजर्व बैंक के इस विचार से सहमत हैं कि नोटबंदी का असर कुछ समय के लिए होगा। हालांकि, नोटबंदी का असर 2017 की पहली तिमाही तक जाने के मद्देनजर हमारा मानना है कि निकट भविष्य में वृद्धि दर में कहीं अधिक गिरावट आएगी।

  • नोमुरा ने कहा कि ऐसे में हमारा अनुमान है कि वृद्धि दर को नुकसान रिजर्व बैंक के अनुमान से कहीं अधिक होगा।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की गिरावट में नोटबंदी का 0.25 से 0.30 प्रतिशत योगदान रहा है।
  • यह रिजर्व बैंक के 0.10 से 0.15 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक संकट के बिना ग्रोथ और महंगाई के आंकड़े नरम मौद्रिक नीति का समर्थन करेंगे।
  • नोमुरा ने कहा कि रिजर्व बैंक 6 फरवरी को होने वाली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।
  • उसके बाद वह इस मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा। अगली मौद्रिक समीक्षा 8 फरवरी को होनी है।
  • 7 दिसंबर को हुई मौद्रिक समीक्षा में आरबीआई ने नीतिगत दरों को यथावत रखा था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement