Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good Initiative : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000

Good Initiative : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000

असंगठित क्षेत्र के अधिक से अधिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के इरादे से ESIC ने मासिक वेतन सीमा बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दी है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: December 05, 2016 14:42 IST
Good Initiative : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000- India TV Paisa
Good Initiative : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000

हैदराबाद। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को हैदराबाद में कहा कि असंगठित क्षेत्र के अधिक से अधिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के इरादे से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने मासिक वेतन सीमा बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दी है। दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वास्थ्य बीमा को भी मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन सीमा बढ़ाए जाने से करीब 35 लाख नए कर्मचारी ESIC से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : जेट एयरवेज मात्र 899 रुपए में करा रही है हवाई सफर, 5 से 8 दिसंबर तक है यह ऑफर

दत्‍तात्रेय ने कहा

इससे पहले, सरकार ने 2010 में ESIC योजना के तहत वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपए किया था। अब सरकार ने इसे 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दिया है।

तस्‍वीरों में देखिए भारत के ये लग्‍जरी ट्रेन

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : RBI Policy Review: अगले हफ्ते आरबीआई ब्याज दरों में कर सकता है 0.25 फीसदी कटौती, कम होगी आपकी EMI

2.14 करोड़ लोग हैं रजिस्‍टर्ड

  • फिलहाल 2.14 करोड़ लोग इस योजना के अंतर्गत रजिस्‍टर्ड हैं।
  • इस संदर्भ में 6 अक्टूबर, 2016 को अधिसूचना जारी की गई थी और संबंधित पक्षों से सुझाव एवं आपत्ति मांगे गए थे।
  • दत्‍तात्रेय ने कहा कि सरकार डिस्पेंसरी को 6 बेड वाले अस्पताल में बदलकर स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधों को मजबूत कर रही है।
  • साथ ही 10 बेड वाले अस्पतालों को 30 शैय्या वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा।
  • दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 6 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement